Ukraine Russia War: रूस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगाई पाबंदी, बताया चरमपंथी संगठन
AajTak
रूस की एक अदालत ने मेटा को फैसला सुनाया है कि अतिवादी गतिविधियों के मद्देनजर वह रूस में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तुरंत रोक लगाए.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 26 दिन हो चुके हैं. दुनिया के ज्यादातर देश रूस का बॉयकट कर चुके हैं. तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच रूस ने अपने देश में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पाबंदी लगाई है.
रूस ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स को चरमपंथी संगठन करार दिया है. रूस की एक अदालत ने मेटा को फैसला सुनाया है कि अतिवादी गतिविधियों के मद्देनजर वह रूस में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तुरंत रोक लगाए. रूसी कोर्ट ने यह फैसला ऐसे समय में सुनाया है जब ज्यादातर कंपनियां देश को छोड़कर जा रही हैं.कई कंपनियां कर चुकी हैं रूस छोड़ने का ऐलान कई देशों के रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा के बाद देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी Danone, कोका कोला अपने कारोबार को समेटने का ऐलान कर दिया है. जूते बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Nike और होम फर्निशिंग से जुड़ी स्वीडिश कंपनी IKEA भी रूस में अपने स्टोर अस्थाई तौर पर बंद करने का ऐलान कर चुकी हैं. इसी बीच रूस के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को अमेरिकी राजदूत जॉन सुलिवन को यह बताने के लिए तलब किया है.
मेटा रूस के लिए पहले ही ले चुका है फैसला Meta रूस के न्यूज आउटलेट RT एवं Sputnik के एक्सेस को ब्लॉक करने का ऐलान कर चुकी है. Twitter ने रूस की सरकारी मीडिया के कंटेंट की विजिबलिटी और एम्पिलिफिकेशन घटाने की घोषणा कर चुकी है.
उल्लेखनीय है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 26 दिन बीत चुके हैं. युद्ध को इतना लंबा समय बीत जानें के बावजूद इस पर पूर्ण विराम कब लगेगा इसका कोई संकेत नहीं मिल रहा है. तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत को तैयार हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर यह वार्ता फेल हो जाती है तो तीसरा विश्व युद्ध निश्चित तौर पर होगा. यूक्रेनी राष्ट्रपति के अनुसार दोनों नेताओं को वार्ता के लिए हर मौके का उपयोग करना होगा तभी ये युद्ध शांत होगा नहीं तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है.
जेलेंस्की ने रूस के साथ व्यापार बंद करने का आह्वान किया यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से क्रेमलिन की चेतावनी के बीच रूस के साथ सभी तरह का व्यापार बंद करने का आह्वान किया. रूस ने कहा है कि और अधिक प्रतिबंध सभी को प्रभावित कर सकते हैं. अपने नवीनतम वीडियो संबोधन में ज़ेलेंस्की ने कहा, कृपया रूस के युद्ध के हथियारों को प्रायोजित न करें.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.