Ukraine-Russia Conflict: RRR से Chernobyl तक, यूक्रेन में हुई है इन प्रोजेक्ट्स की शूटिंग
AajTak
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे एसएस राजामौली की फिल्म RRR की. RRR इन दिनों चर्चा में है. आलिया भट्ट, राम चरण और जूनियर NTR स्टारर इस फिल्म के आखिरी हिस्से की शूटिंग यूक्रेन में हुई है. फिल्म की टीम ने यूक्रेन ने पोस्ट भी शेयर कर बताया था कि ये उनका आखिारी शेड्यूल है.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही तनातनी के बीच राहत की खबर सामने आई है. रूस ने यूक्रेन की सीमाओं पर तैनात अपने सैनिकों की वापसी का ऐलान किया है. यह खबर भारत के लिए भी राहत भरी है. यूक्रेन और भारत के बीच आर्थिक-व्यापारिक ही नहीं मनोरंजन जगत का भी रिश्ता है. कई भारतीय फिल्में यूक्रेन में शूट की गई हैं. इस बात से समझ सकते हैं यूक्रेन ने हमेशा ही भारतीय सिनेमा का दिल खोलकर स्वागत किया है. Team #RRRMovie arrives in #Ukraine for the last schedule of the film… Excited🕺🕺🤞🏻
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.