
Udaariyaan Written Update: फतेह का हाथ थामकर फिर जीत गई तेजो, लेकिन जैस्मिन अब चलेगी नई चाल
Zee News
अब जैस्मिन (Isha Malviya) का नया टास्क है विर्क के परिवार में तेजो की इज्जत खराब करना और इसके लिए वह किसी भी हद तक गिरने को तैयार है.
नई दिल्ली: टीवी शो 'उडारियां' (Udaariyaan) में कहानी लगातार नए मोड़ लेती जा रही है. कॉलेज में तेजो (Priyanka Choudhary) की इज्जत दाव पर लगी हुई है क्योंकि उसका बनाया हुआ पेपर जैस्मिन (Isha Malviya) की वजह से लीक हो गया है. इस सिचुएशन में फतेह (Ankit Gupta) ने तेजो का सपोर्ट किया और कहा कि वह नया पेपर तैयार करके उसे प्रिंट कराए.
फतेह और तेजो ने निकाला दिक्कत का हल जहां तेजो (Priyanka Choudhary) और फतेह (Ankit Gupta) इस टास्क को पूरा करने में लगे होंगे ताकि किस तरह कॉलेज में अपनी इज्जत बचाई जा सके, वहीं दूसरी तरफ जैस्मिन (Isha Malviya) भी नया प्लान तैयार करने लगेगी ताकि तेजो के लिए फिर से दिक्कत खड़ी करके उसे परेशान किया जा सके. लेकिन जैस्मिन (Isha Malviya) इस बात से भी अपसेट हो रही है कि विर्क परिवार तेजो की इतनी इज्जत करता है.