Udaariyaan Spoiler Alert: खतरे में है फतेह की जान, गुंडों ने बोरी में भरकर पीटा
Zee News
Udaariyaan Spoiler Alert: Fateh जस और उसकी रिश्तेदार रुक्मणी के बारे में पता करने के लिए रोहतक जाएगा. वह यह पता लगाना चाहता है कि रुक्मणी कौन है, और वह हर महीने जेल में जस की मां के पास क्यों जाती है?
नई दिल्ली: टीवी शो 'उडारियां' (Udaariyaan) के अपकमिंग एपिसोड में कहानी बड़ा मोड़ लेती नजर आएगी. फतेह (Fateh) की जान खतरे में होगी और परिवार के कई सदस्यों को इस बारे में कोई भी अंदाजा नहीं होगा. तो चलिए जानते हैं कि शो के 26 अक्टूबर के एपिसोड में आपको क्या कुछ देखने को मिलेगा.
अपनी जिज्ञासा के चलते फंसा फतेह? फतेह (Fateh) जस और उसकी रिश्तेदार रुक्मणी के बारे में पता करने के लिए रोहतक जाएगा. वह यह पता लगाना चाहता है कि रुक्मणी कौन है, और वह हर महीने जेल में जस की मां के पास क्यों जाती है? उसे पूरा यकीन है कि रुक्मणी जस के मामले में एक बड़ा सुराग साबित हो सकती है. वह जस को धोखेबाज साबित करना चाहता है और सोचेगा है कि रुक्मणी मददगार साबित हो सकती है.