
Uber ड्राइवर ने अजनबी पैसेंजर के लिए किया ऐसा काम, बोला- भगवान ने आपको इसीलिए...
AajTak
सेल्फलेस होकर किसी मदद करना अब आम बात नहीं रही. ऐसे में अगर कोई ऐसा करता है तो उसे देखना पढ़ना हमेशा सुखद होता है. अब हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जहां एक उबर ड्राइवर ने थोड़ी दूर की राइड के लिए मिले अपने यात्री की जिंदगी ही संवार दी.
कई बार मानवता की ऐसी मिसाल हमारे सामने आती है कि हम हैरान रह जाते हैं. सेल्फलेस होकर किसी मदद करना अब आम बात नहीं रही. ऐसे में अगर कोई ऐसा करता है तो उसे देखना पढ़ना हमेशा सुखद होता है. अब हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जहां एक उबर ड्राइवर ने थोड़ी दूर की राइड के लिए मिले अपने यात्री की जिंदगी ही संवार दी.
गुड न्यूज मूवमेंट द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई कहानी बताती है कि कैसे टिम लेट्स नाम के एक उबर ड्राइवर ने बिल सुमील नाम के अपने बुजुर्ग यात्री की जान बचाने के लिए उसे अपनी किडनी दान कर दी.
पोस्ट के कैप्शन के अनुसार टिम की कैब से "डायलिसिस सेंटर जाते हुए बिल सुमील ने उससे अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बातचीत शुरू की. डायलिसिस सेंटर पहुंचने पर उबर ड्राइवर टिम लेट्स ने उनसे कहा कि "भगवान ने आपको मेरी कार में भेजा है" और साथ ही टिम ने उन्हें अपनी किडनी दान करने का ऑफर दिया.
उनकी किडनी मैच हो गई और सुमील की सफल सर्जरी हुई. सर्जरी के एक साल बाद, सुमील बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं और डेलावेयर विश्वविद्यालय के रीनल रिहैब सेंटर में पुनर्वसन कर रहे हैं. लेट्स जर्मनी में रहते हैं लेकिन बिल कहते हैं कि वह अभी भी अपने इस परमानेंट दोस्त के संपर्क में रहते हैं जिसने उनकी जान बचाई थी.'
पोस्ट में अस्पताल में सुमील के साथ लेट्स की तस्वीर है. पोस्ट को 183k से अधिक लाइक्स और सोशल मीडिया यूजर्स का बहुत सारा प्यार मिला है. कुछ ने लिखा कि कैसे लेट्स के निस्वार्थ भाव ने उनका दिल जीत लिया. वहीं कई ने सुमील के लिए शुभकामनाएं साझा कीं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!