![Twitter: ब्लू टिक पाने के लिए आवेदन शुरू, इन 6 तरह की कैटेगरी में होने चाहिए एलिजिबल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/21/828781-pic1.jpg)
Twitter: ब्लू टिक पाने के लिए आवेदन शुरू, इन 6 तरह की कैटेगरी में होने चाहिए एलिजिबल
Zee News
Twitter ने गुरूवार को ब्लू टिक पाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यानी पब्लिक वेरिफिकेशन एक बार फिर से शुरू किया गया है. इसे कंपनी 16 नवंबर 2017 को बंद कर दिया था और तब से अब तक सिर्फ कंपनी खुद से सेलेक्ट करके अकाउंट वेरिफाइ करती रही या फिर कंपनियों के रिक्वेस्ट पर.
नई दिल्ली: Twitter ने गुरूवार को ब्लू टिक पाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यानी पब्लिक वेरिफिकेशन एक बार फिर से शुरू किया गया है. इसे कंपनी 16 नवंबर 2017 को बंद कर दिया था और तब से अब तक सिर्फ कंपनी खुद से सेलेक्ट करके अकाउंट वेरिफाइ करती रही या फिर कंपनियों के रिक्वेस्ट पर. अब आप भी Blue Badge या Blue Tick के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंपनी इस बार ट्विटर वेरिफिकेशन यानी ब्लू टिक के लिए आवेदन करने का तरीका बदल दिया है. अब यूजर्स के प्रोफाइल सेटिंग्स में ही ये ऑप्शन मिलेगा. वेरिफिकेशन के नियम और योग्यता में भी बदलाव किए गए हैं. Twitter वेरिफिकेशन के लिए कौन एलिजिबल यानी योग्य हैं -सरकार -कंपनियां, ब्रांड्स और ऑर्गनाइजेशन्स -न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स और पत्रकार -एंटरटेनमेंट -स्पोर्ट्स और गेमिंग -ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और दूसरे इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स.More Related News