
Twitter नहीं मान रहा IT Rules? सरकार ने दिया 'आखिरी मौका', अब होगी कार्रवाई
AajTak
New IT Rules: Twitter को सरकार ने IT नियमों के अनुसार काम करने का 'आखिरी मौका' दिया है. ट्विटर लगातार आईटी नियमों की अनदेखी कर रहा है, जिसे लेकर सरकार ने नोटिस जारी किया है. आइए जानते हैं क्या पूरा मामला.
Twitter की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर जहां ट्विटर और एलॉन मस्क की डील बॉट्स पर अटकी पड़ी है. वहीं Twitter इंडिया को सरकार ने 'आखिरी मौका' दिया है. सरकार ने ट्विटर इंडिया को नए IT नियमों के अनुरूप काम करने का 'आखिरी मौका' दिया है.
भारत में ट्विटर को नए आईटी नियमों के हिसाब से काम करना होगा. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने चार जुलाई तक का वक्त ट्विटर इंडिया को दिया है.
अगर ट्विटर इंडिया नए आईटी रूल्स को फॉलो नहीं करता है, तो उसे इंटरमीडिएटरी वाले फायदे नहीं मिलेंगे. मामले से जुड़े लोगों ने बताया है कि MeitY का ये एक्शन ट्विटर के लगातार विफल (नियमों को लागू करने में) होने का नतीजा है.
ट्विटर इंडिया 'IT नियमों के सेक्शन 69A के तहत कंटेंट हटाने के भेजे गए नोटिस पर जवाब देने में विफल रहा है'. इसके अलावा ट्विटर के खिलाफ 'कंटेंट ना हटाने की वजह से सहयोग ना करने के लिए नोटिस' जारी हुआ है. सोमवार को मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिस भेजा है.
इसमें 6 जून और 9 जून को भेजे नोटिस पर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के सहयोग ना करने की बात कही गई है. मामले से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि लगातार नोटिस भेजे जाने और वक्त दिए जाने के बाद भी ट्विटर ने कार्रवाई नहीं की. बल्कि नियमों का उल्लंघन किया है. इसलिए उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है.
उन्होंने बताया कि भारत में काम करने वाली सभी इंटरमीडिएटरी को IT नियमों का पालन करना होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, MeitY ने नोटिस में ट्विटर के चीफ कंप्लायंस ऑफिसर को कहा है- अगर Twitter Inc. लगातार इन नियमों का उल्लंघन करती रहेगी तो इसके परिणाम IT Act के तहत होंगे.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!