
Twinkle Khanna ने 'कश्मीर फाइल्स' को लेकर क्या कहा, आ गईं ट्रोल्स के निशाने पर
AajTak
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म ने करोड़ों हिंदुस्तानियों की आंखे नम कर दी, लेकिन ये फिल्म अपने साथ सियासत लेकर आई, विवाद लेकर आई, सवाल लेकर आई. फिल्म पर मचे घमासान में अब एक और नाम जुड़ गया है. बॉलीवुड में राष्ट्रवाद का चेहरा बन चुके अक्षय कुमार की पत्नी ट्रविंकल खन्ना ने फिल्म पर तंज किया है. कभी रूपहले पर्दे पर जलवा बिखरने वाली ट्विंकल खन्ना ने एक लेख में फिल्म का मजाक उड़ाया है. ट्विकल खन्ना के एक ट्वीट ने भूचाल ला दिया. सोशल मीडिया में ट्विंकल खन्ना ट्रोल होने लगीं. ट्विकल के खिलाफ सड़कों पर भी लोग उतरे. जम्मू में डोगरा फ्रंड के कार्यकर्ताओं ने ट्विकल खन्ना के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. देखें ये रिपोर्ट.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.