![Twinkle Khanna का हुआ भयंकर मेकओवर! फोटो देखकर लगाएंगे ठहाका](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/28/834265-twinkal.jpg)
Twinkle Khanna का हुआ भयंकर मेकओवर! फोटो देखकर लगाएंगे ठहाका
Zee News
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने शुक्रवार को बेटी नितारा (Nitara) से मिले 'मेकओवर' की एक तस्वीर पोस्ट की है.
नई दिल्ली: ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने शुक्रवार को बेटी नितारा (Nitara) से मिले 'मेकओवर' की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे उन्होंने मजाकिया अंदाज में 'सजा' बताया. इंस्टाग्राम इमेज में ट्विंकल के चेहरे पर लिपस्टिक और कोहल लगा हुआ है और वह कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने कैप्शन में लिखा, 'एक और दिन और एक और बदलाव! मैं स्पष्ट रूप से सजा के लिए एक पेटू हूं और छोटी का मेकअप कलाकार के रूप में कोई भविष्य नहीं है! हैशटैग फनीमेकओवर्स'More Related News