
TRP रिपोर्ट: इस हफ्ते पहले नंबर पर आया ये टीवी शो, जानिए किन शोज ने खोई जगह
Zee News
इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी गई है और चलिए जानते हैं कि इस बार किस शो ने बाजी मारी है.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर टीवी शोज के बीच एक अनकही सी टक्कर लगातार चलती रहती है. ये टक्कर होती है ज्यादा से ज्यादा व्यूअर्स बटोरने की. किस हफ्ते किस शो ने कितनी TRP कमाई है इस बात का फैसला हर हफ्ते जारी होने वाली टीआरपी रिपोर्ट से होता है. इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी गई है और चलिए जानते हैं कि इस बार किस शो ने बाजी मारी है. 1. 2. 3. 4. 5. / अनुपमा काफी कम समय के भीतर हर घर में पॉपुलर हो चुका ये टीवी शो इस हफ्ते पहले पायदान पर रहा है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर इस टीवी शो में लगातार नए उतार चढ़ाव आते रहते हैं जिसके चलते इस शो में लगातार दर्शकों की दिलचस्पी बनी रहती है. — salil arunkumar sand (@isalilsand)More Related News