
TRP चार्ट से इंडियन आइडल बाहर, ये रिश्ता ने किया टॉप
AajTak
इस हफ्ते का टीआरपी चार्ट आ गया है और तमाम विवादों के बाद इंडियन आइडल 12 इस बार लिस्ट से बाहर हो गया है. इस हफ्ते के टीआरपी चार्ट ने स्टार प्लस के पॉपुलर शोज छाए हुए हैं. आइए बताएं किसने किया टॉप और किसने दोबारा मारी लिस्ट में एंट्री.
इस हफ्ते का टीआरपी चार्ट आ गया है और तमाम विवादों के बाद इंडियन आइडल 12 इस बार लिस्ट से बाहर हो गया है. इस हफ्ते के टीआरपी चार्ट ने स्टार प्लस के पॉपुलर शोज छाए हुए हैं. आइए बताएं किसने किया टॉप और किसने दोबारा मारी लिस्ट में एंट्री. राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कमाल करने में लगा हुआ है. टीआरपी चार्ट में इस हफ्ते इस शो ने टॉप किया है. दिलचस्प बात यह है कि स्टार उत्सव पर शो के पुराने एपिसोड भी साथ ही साथ देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में नायरा और कार्तिक संग हिना खान और करण मेहरा भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.