Transgender Pregnancy: क्या ट्रांसजेंडर बन सकते हैं माता-पिता? ब्रेस्टफीडिंग से लेकर प्रेगनेंसी तक जान लें सभी जरूरी बातें
Zee News
केरल के कोझिकोड के रहने वाले एक ट्रांस कपल (Kerala Transgender Couple) जहद और जिया पवल के बारे में आपने जरूर सूना होगा. जिन्होंने सोशल मीडिया पर माता-पिता बनने की खुशखबरी लोगों के साथ साझा की थी.
Transgender Pregnancy: केरल के कोझिकोड के रहने वाले एक ट्रांस कपल (Kerala Transgender Couple) जहद और जिया पवल के बारे में आपने जरूर सूना होगा. जिन्होंने सोशल मीडिया पर माता-पिता बनने की खुशखबरी लोगों के साथ साझा की थी. इसके बाद उन्होंने फरवरी में एक बच्चे को जन्म भी दिया था, हालांकि उन्होंने बच्चे की पहचान बनाते से इनकार कर दिया और कहा कि बच्चा अपना जेंडर खुद तय करेगा. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि ट्रांसजेंडर बच्चे को जन्म कैसे दे सकते हैं आपके ज़हन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि भला ट्रांसजेंडर पेरेंट्स कैस बन सकते हैं? तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके पीछे की पूरी बात बताएंगें.