
Transformation Journey: रिश्तेदार उड़ाते थे मोटापे का मजाक, महिला ने इस तरीके से 30 Kg वजन घटा किया कायापलट
AajTak
Weight Loss Journey: एक हाउस वाइफ और 3 साल के बच्चे की मां ने होम एक्सरसाइज और पैदल चल-चलकर अपना 30 किलो वजन घटा लिया. 30 किलो वजन कम करे में उन्हें 7 महीने का समय लगा. वजन कम करने के लिए उनकी डाइट और वर्कआउट कैसा था, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
वजन बढ़ने के मुख्य कारण जरूरत से अधिक खाना (Overeating), ऑयली फूड (Oily food), सुस्त लाइफ स्टाइल (Sedentary lifestyle), नींद कम लेना (Lack of sleep), स्नैक्स में जंक फूड खाना (Junk food in snacks) आदि हैं. भारतीयों की बात करें तो वे जब तक ओवरवेट न हो जाएं, तब तक उन्हें समझ नहीं आता कि वे अनफिट हैं. जब तक पेट बाहर न आ जाए, बैठने उठने में अधिक थकान न होने लगे, सांस न फूलने लगे, तब तक हम मानते हैं कि उनका सिर्फ थोड़ा ही वजन बढ़ा है, जो अपने आप कम हो जाएगा.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!