Toyota Hilux: दरिया... रेत... या हो पहाड़, सब हो जाएगा पार! भारतीय सेना के दस्ते में शामिल हुई ये दमदार गाड़ी
AajTak
Toyota Hilux भारतीय सेना में शामिल होने वाली अगली फोर-व्हील ड्राइव (4X4) व्हीकल बनी है. ये पिक-अप अपने ख़ास लुक और पावरफुल इंजन के साथ दमदार पेलोड कैपिसिटी के लिए मशहूर है.
इंडियन आर्मी के दस्ते में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की नई पिक-अप ट्रक Toyota Hilux शामिल हो गई है. कंपनी के इसके फर्स्ट बैच की डिलीवरी भारतीय सेना को सौंप दिया है, बेड़े में शामिल करने के लिए हिलक्स को भारतीय सेना की तकनीकी मूल्यांकन समिति की उत्तरी कमान द्वारा दो महीने के लिए टेस्टिंग में रखा गया था. इस पिक-अप ट्रक का परीक्षण 13,000 फीट की ऊंचाई पर उबड़-खाबड़ इलाकों से लेकर शून्य से नीचे के तापमान तक और खराब मौसम में किया गया. हर मामले में Toyota Hilux बेहतर साबित हुई तब जाकर इसे दस्ते में शामिल किया गया.
हाल ही में भारतीय सेना के बेड़े में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लॉसिक को भी शामिल किया गया था, जिसे महिंद्रा डिफेंस ने ख़ास तौर पर इंडियन आर्मी के लिए तैयार किया था. इस एसयूवी में सेना के जरूरत के अनुसार कुछ ख़ास बदलाव किए गए थें, जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाता है. इसके अलावा टाटा सफारी स्टॉर्म (GS800) और टाटा जेनॉन पिक-अप पहले से ही सेना के दस्ते में शामिल हैं.
ऑटो एक्सपो के दौरान पेश की गई Toyota Hilux. अब Toyota Hilux भारतीय सेना में शामिल होने वाली अगली फोर-व्हील ड्राइव (4X4) व्हीकल बनी है. ये पिक-अप अपने ख़ास लुक और पावरफुल इंजन के साथ दमदार पेलोड कैपिसिटी के लिए मशहूर है. बीते ऑटो एक्सपो के दौरान टोयोटा ने इसके ऑफरोडिंग वेरिएंट को भी पेश किया था. सुर्ख लाल रंग के इस पिक-अप ट्रक में कई ऐसे एक्सेसरीज जोड़े गए थें जो कि इसे एक बेहतर ऑफरोडिंग व्हीकल बनाते हैं.
हालांकि इस बात की जानकारी साझा नहीं की गई है कि, इंडियन आर्मी के बेड़े में शामिल किए गए Toyota Hilux में किस तरह के बदलाव किए गए हैं. इंडियन आर्मी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि, "हमें टोयोटा हिलक्स का पहली खेप मिलने से काफी खुशी हुई है, ये वाहन भारतीय सेना की आवश्यकताओं को पूरा करेगा. हम इस वाहन को कस्टमाइज करने के लिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सहयोग की सराहना करते हैं. ये वाहन अपने मजबूत ऑफ-रोडिंग क्वॉलिटी और खराब मौसम में भी दुर्गम इलाकों में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ हमारे कड़े परीक्षणों से गुजर कर यहां तक पहुंचा है. हम Toyota Hilux के इस बेड़े का का इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."
कैसी है Toyota Hilux:
भारतीय बाजार में मौजूद टोयोटा हिलक्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.8 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त टर्बो डीजल इंजन इस्तेमाल किया है. जो कि 204hp की दमदार पावर और 420Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. (ऑटोमेटिक वेरिएंट में 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.). ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.