Toxic Teaser: 'टॉक्सिक' के टीजर में छाए यश, दमदार स्वैग से मचाया भौकाल, फैंस बोले- तबाही पक्की...
AajTak
साउथ सुपरस्टार यश ने आज अपने जन्मदिन के मौेके पर अपनी नई फिल्म टॉक्सिक का नया टीजर जारी किया है. टीजर में उन्होंने पहली बार अपने किरदार की एक झलक दी है जो काफी धमाकेदार है.
'केजीएफ' से पूरे इंडिया में मशहूर हुए साउथ एक्टर यश बहुत जल्द अपनी नई फिल्म लेकर आने वाले हैं. उनकी फिल्म 'टॉक्सिक' का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले, यश ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट देने का वादा किया था.
सामने आई 'टॉक्सिक' यश की पहली झलक
आज यश ने अपने जन्मदिन पर अपनी आने वाली फिल्म का एक छोटा टीजर जारी किया है. उन्होंने अपने किरदार के बारे में ज्यादा ना बताते हुए, अपने फैंस को एक ट्रीट दी है, जो काफी जोरदार है. 'टॉक्सिक' के टीजर में यश का पहला फुल लुक दिखाया गया है. इससे पहले उन्होंने फिल्म से जुड़े जितने भी पोस्टर्स शेयर किए थे, उन सभी में यश का क्या लुक होने वाला है इसपर सस्पेंस बरकरार था. टीजर में यश अपनी गाड़ी से उतरकर एक क्लब के अंदर जाते दिखाई देते हैं. जहां बहुत सारी लड़कियां मौजूद होती हैं जो तरह-तरह के नशीली चीजें लेती दिखती हैं.
देखें 'टॉक्सिक' का टीजर
यश भी उनके बीच जाकर अपना वाइल्ड अवतार सभी को दिखाते हैं. टीजर से ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी काफी पुराने समय की होने वाली है जब स्टेज परफॉर्मेंस हुआ करती थीं. फिल्म की शूटिंग अभी फिलहाल चल रही है, जिसके कारण इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है. 'टॉक्सिक' की स्टार कास्ट में कौन-कौन शामिल है, इसपर भी सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में इस बात का इंतजार काफी लंबा होने वाला है कि क्या 'केजीएफ' के बाद भी यश अपना जलवा कायम रख पाते हैं या नहीं.
शानदार होने वाली है यश की आने वाली फिल्में
फिल्म 'क्या कहना' में चंद्रचूड़ की जगह डायरेक्टर रखना चाहते थे सलमान को. इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं खरीदना चाहते थे क्योंकि इसमें कोई बड़ा चेहरा नहीं था. उन्होंने चंद्रचूड़ से फिल्म छोड़ने की रिक्वेस्ट की, ताकि उनकी जगह सलमान को रखा जा सकें. पर चंद्रचूड़ ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने से इनकार कर दिया था.
मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं. बाल्कनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगाया गया है, जहाँ से वे फैंस का अभिवादन करते थे. सीसीटीवी सिस्टम को हाईटेक बनाया गया है. खिड़कियों को कवर किया जा रहा है. पुलिस 24 घंटे तैनात रहती है और एक टिकट स्थापित किया गया है. सलमान के परिवार के सदस्य अब पुलिस सुरक्षा में ही बाहर जाते हैं. ये सब बदलाव बाल्कनी पर हुए हमले और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद किए गए हैं.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को जान का खतरा है. एनआईए की चार्जशीट में खुलासा हुआ कि सलमान खान लॉरेंस की टॉप 10 हिट लिस्ट में नंबर वन पर हैं. गैंग ने कई बार सलमान के घर और फार्महाउस की रेकी की, लेकिन हमले की योजना विफल रही. अमेरिका से लॉरेंस के भाई ने शूटर भेजकर सलमान के घर पर फायरिंग करवाई. गोल्डी बराड़ ने आज तक से इंटरव्यू में दावा किया था कि उनका गैंग सलमान को जरूर मारेगा. इन खतरों के मद्देनजर सलमान के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.