![Toxic Teaser: 'टॉक्सिक' के टीजर में छाए यश, दमदार स्वैग से मचाया भौकाल, फैंस बोले- तबाही पक्की...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677e2f01a4032-yash--toxic-teaser-085332159-16x9.jpg)
Toxic Teaser: 'टॉक्सिक' के टीजर में छाए यश, दमदार स्वैग से मचाया भौकाल, फैंस बोले- तबाही पक्की...
AajTak
साउथ सुपरस्टार यश ने आज अपने जन्मदिन के मौेके पर अपनी नई फिल्म टॉक्सिक का नया टीजर जारी किया है. टीजर में उन्होंने पहली बार अपने किरदार की एक झलक दी है जो काफी धमाकेदार है.
'केजीएफ' से पूरे इंडिया में मशहूर हुए साउथ एक्टर यश बहुत जल्द अपनी नई फिल्म लेकर आने वाले हैं. उनकी फिल्म 'टॉक्सिक' का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले, यश ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट देने का वादा किया था.
सामने आई 'टॉक्सिक' यश की पहली झलक
आज यश ने अपने जन्मदिन पर अपनी आने वाली फिल्म का एक छोटा टीजर जारी किया है. उन्होंने अपने किरदार के बारे में ज्यादा ना बताते हुए, अपने फैंस को एक ट्रीट दी है, जो काफी जोरदार है. 'टॉक्सिक' के टीजर में यश का पहला फुल लुक दिखाया गया है. इससे पहले उन्होंने फिल्म से जुड़े जितने भी पोस्टर्स शेयर किए थे, उन सभी में यश का क्या लुक होने वाला है इसपर सस्पेंस बरकरार था. टीजर में यश अपनी गाड़ी से उतरकर एक क्लब के अंदर जाते दिखाई देते हैं. जहां बहुत सारी लड़कियां मौजूद होती हैं जो तरह-तरह के नशीली चीजें लेती दिखती हैं.
देखें 'टॉक्सिक' का टीजर
यश भी उनके बीच जाकर अपना वाइल्ड अवतार सभी को दिखाते हैं. टीजर से ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी काफी पुराने समय की होने वाली है जब स्टेज परफॉर्मेंस हुआ करती थीं. फिल्म की शूटिंग अभी फिलहाल चल रही है, जिसके कारण इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है. 'टॉक्सिक' की स्टार कास्ट में कौन-कौन शामिल है, इसपर भी सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में इस बात का इंतजार काफी लंबा होने वाला है कि क्या 'केजीएफ' के बाद भी यश अपना जलवा कायम रख पाते हैं या नहीं.
शानदार होने वाली है यश की आने वाली फिल्में
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.