Top Stocks: इस भारी गिरावट में खरीद सकते हैं ये 9 स्टॉक्स, सस्ते में मिल रहे हैं... कारोबार शानदार!
AajTak
Top Stocks: शेयर बाजार में गिरावट में कई अच्छे स्टॉक्स (Stocks) में सस्ते भाव पर मिल रहे हैं. अगर आप लंबी अवधि के लिए शेयर में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो तमाम ब्रोकरेज ने 9 ऐसे स्टॉक्स के नाम सुझाए हैं, जिस पर आप दांव लगा सकते हैं.
शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट का दौर जारी है, इस गिरावट में कई अच्छे स्टॉक्स (Stocks) में सस्ते भाव पर मिल रहे हैं. अगर आप लंबी अवधि के लिए शेयर में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो तमाम ब्रोकरेज ने 9 ऐसे स्टॉक्स के नाम सुझाए हैं, जिस पर आप दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज ने अनंत राज, पीरामल फार्मा, दीप इंडस्ट्रीज, हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल, गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स, श्रीराम फाइनेंस, ब्रायनबीज सॉल्यूशंस (फर्स्टक्राई), क्वेस कॉर्प और ओबेरॉय रियल्टी सहित चुनिंदा चर्चित शेयरों में विभिन्न ब्रोकरेज फर्मों की नई रुचि देखी गई है, जिन्होंने हाल ही में इन कंपनियों पर अपना कवरेज शुरू किया है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग, जेएम फाइनेंशियल, यूएलजेके रिसर्च, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, यस सिक्योरिटीज और एक्सिस सिक्योरिटीज सहित कई घरेलू ब्रोकरेज ने इन शेयरों को 'खरीदें' या 'जोड़ें' रेटिंग दी है, जिनमें 40 फीसदी तक की बढ़त की संभावना है.
Anand Raj Share रेटिंग: खरीदें, टारगेट: 1100 रुपये, बढ़त: 31% मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि अनंत राजल (Anand Raj) का डीसी राजस्व काफी बढ़ेगा, जिसकी क्षमता वित्त वर्ष 24 में 6 मेगावाट से बढ़कर वित्त वर्ष 32 तक 307 मेगावाट हो जाएगी, और क्लाउड सेवाओं की ओर रुख होगा, जो इसी अवधि में 0.5 मेगावाट से बढ़कर 77 मेगावाट हो जाएगा. कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज ने 1100 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है, और 'Buy' की रेटिंग दी है. फिलहाल शेयर की कीमत 838 रुपये है.
ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty Share) रेटिंग: Buy, टारगेट प्राइस: 2560 रुपये, बढ़त: 12% Axis Securities का कहना है कि ओबेरॉय रियल्टी का मुंबई में रिएल एस्टेट का बड़ा कारोबार है. यह मुंबई महानगर क्षेत्र में सबसे मजबूत ब्रांडों में से एक है. ब्रोकरेज ने Buy की रेटिंग दी है, और शेयर का टारगेट प्राइस 2560 रुपये तय किया है. मौजूदा समय में शेयर की कीमत 2,250 रुपये है.
क्वेस कॉर्प (Quess Corp Share) रेटिंग: Buy, टारगेट प्राइस: 1,000 रुपये, बढ़त: 40% क्वेस कॉर्प भारत की सबसे बड़ी स्टाफिंग कंपनी है और राजस्व के हिसाब से 46वीं सबसे बड़ी वैश्विक स्टाफिंग कंपनी है. यह स्टाफिंग समाधान, सुविधा प्रबंधन और आईटी सेवाओं जैसी सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग का कहना है कि भारत में तेजी से हो रहे शहरीकरण और देश में जीसीसी की तीव्र वृद्धि और बीएफएसआई, विनिर्माण, दूरसंचार क्षेत्रों में क्वेस की मजबूत गति के साथ हमारा मानना है कि कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 24-27 के दौरान 12-14 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है. क्वेस कॉर्प पर Buy रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 1,000 रुपये तय किया है. फिलहाल शेयर 695.35 रुपये का है.
पीरामल फार्मा (Piramal Pharma Share) रेटिंग: Buy, टारगेट प्राइस: 340 रुपये, बढ़त: 38% पीरामल फार्मा देश-दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. यहीं नहीं, कंपनी को देश में चल रहे उद्योग विस्तार का लाभ उठाने में मदद मिलेगी. जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक मौजूदा भाव 38 फीसदी तेजी की संभावना है, शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपये दिया है, जबकि मौजूदा समय में भाव 252.60 रुपये है.
Vivo X200 Pro Price in India: वीवो के लेटेस्ट फोन्स की आज से सेल शुरू हो गई है. इन स्मार्टफोन्स को आप फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और वीवो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ब्रांड ने इस महीने की शुरुआत में Vivo X200 और Vivo X200 Pro को लॉन्च किया था. इन फोन्स पर पहली सेल में आकर्षक डिस्काउंट भी मिल रहा है.