
TMKOC: रियल लाइफ में जेठालाल और बापूजी में नहीं है बॉन्डिंग! ये खबर करेगी हैरान
Zee News
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : 'जेठालाल' यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और 'चंपकलाल' यानी अमित भट्ट (Amit Bhatt) को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है.
नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) देश के पसंदीदा शो में से एक है, यह निश्चित रूप से सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम बन चुका है. हाल ही में शो ने अपने 13 साल का सफर पूरा किया है. शो न केवल दोस्तों और परिवारों को एक साथ लाता है, बल्कि शो के कलाकार भी एक-दूसरे के बहुत करीब हैं. लेकिन ये क्या खबर है कि शो के पिता और बेटे जेठालाल गढ़ा यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi)और 'चंपकलाल' यानी अमित भट्ट (Amit Bhatt) असल जिंदगी में एक दूसरे से सोशल मीडिया पर दूरी बनाए हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की कास्ट की खासियत है कि सभी लोग सोशल मीडिया, खास तौर पर इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं. लेकिन आश्चर्य करने वाली बात ये है कि जेठलाल यानी दिलीप जोशी और उनके बापू जी यानी अमित भट्ट इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो ही नहीं करते हैं. आपको बता दें कि अमित भट्ट तो पूरी स्टार कास्ट में किसी को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं. इसलिए अब ये बात तो सभी के दिमाग में आ रही है कि दोनों के बीच सब ठीक तो है? हालांकि इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.More Related News