TMKOC: खत्म हुई 'तारक मेहता' से 'सोनू' की जर्नी, टूटे सपने-दुखा दिल, बोलीं- 5 साल जो मैंने...
AajTak
पलक ने दिलीप जोशी, आत्मराम भिड़े और टप्पू सेना के साथ भी फोटोज शेयर की हैं. पलक ने पोस्ट में लिखा है- सेट पर मेरा लास्ट डे था और मैंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की.
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से सोनू भिड़े उर्फ पलक सिंधवानी ने क्विट कर दिया है. दरअसल, पिछले दिनों खबर आई थी कि पलक ने बिना प्रोड्यूसर्स को बताए, कुछ ऐसा शूट किया, जिसके लिए वो एलीजिबल नहीं थीं. प्रोड्यूसर्स ने पलक शो छोड़ने के लिए कहा. हालांकि, इस पूरे वाकया के बारे में उस समय पलक को कोई आइडिया नहीं था. बाद में जब पलक ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से बात की तो खबरें आने लगीं कि एक्ट्रेस शो छोड़ेंगी.
खुश नहीं थीं पलक फिर पलक ने मीडिया संग बातचीत में प्रोड्यूसर्स पर काफी गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना था कि वो लोग पलक का मानसिक शोषण कर रहे हैं. उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है. पर अब फाइनली पलक ने शो छोड़ दिया है. उन्होंने शो में अपने आखिरी एपिसोड का शूट कर लिया है. इसी के साथ पलक ने कुछ तस्वीरें और एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है, जिसे उन्होंने को-एक्टर्स को डेडीकेट किया है.
पलक ने शेयर की पोस्ट पलक ने दिलीप जोशी, आत्माराम भिड़े और टप्पू सेना के साथ भी फोटोज शेयर की हैं. पलक ने पोस्ट में लिखा है- सेट पर मेरा लास्ट डे था और मैंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की. बीते 5 सालों की मेरी मेहनत, हार्डवर्क और डेडीकेशन मैं अपने साथ लेकर यहां से निकल रही हूं. मेरी इस जर्नी में मुझे जो ऑडियन्स का प्यार और सपोर्ट मिला है, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं.
"इस जर्नी के लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. बहुत शानदार लोगों के साथ मैंने काम किया, जिसमें मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और करने को भी. मैंने सिर्फ अपने को-स्टार्स से ही नहीं सीखा, बल्कि बिहाइंड द सीन मौजूद लोगों से भी बहुत कुछ सीखा है. स्पॉट टीम के लोगों से, हेयरस्टाइलिस्ट से, मेकअप टीम और सबसे कुछ न कुछ मैंने सीखा ही है."
"हमारा गुडबाय काफी इमोशनल था. कुछ लोगों की आंखें नम हो गई थीं. एक टीम के रूप में जो हम लोगों ने मेमोरीज बनाई, मैं उन्हें संजोकर रखूंगी. मैं अब थोड़े समय का ब्रेक लूंगी, जिससे मैं अपनी ऩर्मल लाइफ में लौट सकूं. रिलैक्स करूंगी और खुद को रीचार्ज भी, जिससे मैं और भी स्ट्रॉन्ग बनकर दोबारा वापसी करूं. मैं अपने दूसरे चैप्टर के लिए तैयार हूं."
"बतौर एक्टर, सेट पर आने का मतलब होता है, हर चीज को साइड रखकर अपनी परफॉर्मेंस को देना और अपना बेस्ट देना और मैंने अपने फाइनल शूट तक यहीं डेडीकेशन रखा है. आखिरी बार आप शो में मेरी डांस परफॉर्मेंस देखेंगे, जिसके लिए मैं भी बहुत एक्साइटेड हूं."
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है, जिससे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. मनमोहन सिंह की आर्थिक सुधारों और विकासशील भारत के लिए की गई नीतियों को लोग याद कर रहे हैं. इसी बीच, अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म में अपने किरदार से जुड़े अनुभवों को साझा करते हुए मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह के योगदान और उनकी सादगी की तारीफ की है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से टला सलमान का बर्थडे गिफ्ट, अब इस दिन आएगा 'सिकंदर' का टीजर
'सिकंदर' के बारे में काफी दिलचस्प रिपोर्ट्स सामने आती रही हैं इसलिए फैन्स सलमान की इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. पर अब 'सिकंदर' का टीजर शुक्रवार को नहीं आएगा. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर, उनके प्रति श्रद्धांजलि के तौर पर 'सिकंदर' की टीम ने ये फैसला लिया है.