
Tirangaa की शूटिंग से पहले Nana Patekar ने रखी थी ये अजीब शर्त, नहीं मानने होने पर होता ऐसा
Zee News
दरअसल नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने कहा था कि वह कॉमर्शियल फिल्मों में काम नहीं करते हैं. हालांकि फिल्म के निर्देशक मेहुल कुमार चाहते थे कि नाना पाटेकर (Nana Patekar) ही राज कुमार के साथ फिल्म में नजर आए.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) अपनी फिल्मों के चुनाव को लेकर काफी सख्त हैं. फिल्म 'तिरंगा' (Tirangaa) में नाना पाटेकर (Nana Patekar) और राज कुमार (Raaj Kumar) एक साथ काम करते नजर आए थे. दोनों की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि नाना पाटेकर ने शुरु में इस फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया था. क्या थी इनकार की वजह? दरअसल नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने कहा था कि वह कॉमर्शियल फिल्मों में काम नहीं करते हैं. हालांकि फिल्म के निर्देशक मेहुल कुमार चाहते थे कि नाना पाटेकर (Nana Patekar) ही राज कुमार के साथ फिल्म में नजर आए. इसके बाद राज कुमार (Raaj Kumar) ने जाकर नाना पाटेकर (Nana Patekar) को समझाया और कहा कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट एक बार पढ़ लें. स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद नाना पाटेकर (Nana Patekar) फिल्म करने के लिए राजी हो गए.More Related News