![Tiger Shroff Video: बर्फबारी के बीच टाइगर श्रॉफ हुए शर्टलेस, टॉवल में आए नजर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/12/13/1476230-tigershrofftowel.jpg)
Tiger Shroff Video: बर्फबारी के बीच टाइगर श्रॉफ हुए शर्टलेस, टॉवल में आए नजर
Zee News
Tiger Shroff Body: टाइगर श्रॉफ ने इस बार अपनी कमाल की बॉडी से लाइमलाइट बटोरी है. दरअसल बर्फबारी के बीच उन्होंने कमाल के पोज देते हुए Tiger Shroff ने सिर्फ एक टॉवल में वॉक किया. ऐसे में लोगों की सांसें उन्हें देखकर जम गईं.
Tiger Shroff shirtless: टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड में अपनी कमाल की फिटनेस की वजह से जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होने सर्दी के मौसम में अपनी चमकदार बॉडी को एक्सपोज किया है. हर कोई उनका ये अंदाज देख हैरान है. वीडियो देख Tiger Shroff के इस डेयरिंग कारनामे पर आप भी अपनी होश खो बैठेंगे.
More Related News