
The Tashkent Files ने जीता नेशनल अवार्ड, फिल्म निर्माता Sharad Patel का सामने आया रिएक्शन
Zee News
‘द ताशकंद फाइल्स’ (The Tashkent Files) को नेशनल अवॉर्ड मिला है. इस पर फिल्म के निर्माता शरद पटेल (Sharad Patel) ने खुशी जाहिर की है.
नई दिल्ली: 2019 में रिलीज हुई ‘द ताशकंद फाइल्स’ (The Tashkent Files) खूब चर्चा में रही थी. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अब इस फिल्म के निर्माता शरद पटेल (Sharad Patel) ने खुशी जाहिर की है कि उनकी फिल्म को 67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है. आपको बता दें, इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दो अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार मिले हैं. इस पर फिल्म के निर्माता का कहना है अब वे और उनकी टीम उन्नति कर रहे हैं. फिल्म निर्माता शरद पटेल (Sharad Patel) 'द ताशकन्द फाइल्स' (The Tashkent Files) को नेशनल अवार्ड्स मिलने की सफलता के बाद अब उन्नति की राह पर हैं. समीक्षकों और व्यावसायिक रूप से प्रशंसित फिल्म को प्रतिष्ठित 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दो अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार मिले हैं. फिल्म का निर्माण प्रोडक्शन हाउस एसपी सीनेकॉर्प ने किया है, जिसका नेतृत्व प्रोड्यूसर्स डुओ शरद पटेल और श्रेयांशी पटेल ने किया है. निर्माताओं के पैनल में प्रणय चोकशी, हरेश पटेल और रितेश कुडेचा शामिल हैं.More Related News