
The Roshans Trailer: ऋतिक रोशन के परिवार की कहानी दिखाएगा नेटफ्लिक्स, खुलेंगे कई राज
AajTak
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और उनके परिवार पर बनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'द रोशन्स' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें ऑडियंस को रोशन परिवार के इतिहास और उनकी लेगेसी के बारे में दिखाया गया है. ट्रेलर में कई दिग्गज कलाकार भी रोशन परिवार के बारे में बात करते दिखे हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और उनके परिवार की कहानी लगभग हर किसी को मालूम होगी. परिवार के स्ट्रगल और सक्सेस के किस्से अक्सर हमने कई इंटरव्यू और शोज में सुने हुए हैं. लेकिन अब, हमें मौका मिल रहा है उनके जीवन को और भी अच्छी तरह जानने का. क्योंकि उनके जीवन पर नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है जिसका हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया गया.
रिलीज हुआ 'द रोशन्स' का ट्रेलर
एक्टर ऋतिक रोशन, उनके पिता राकेश रोशन और उनके चाचा राजेश रोशन की लाइफ पर बनी डॉक्यूमेंट्री, उनके परिवार के अतीत से लेकर उनके आज के समय को दर्शाती है. ट्रेलर की शुरुआत में ऋतिक हमें अपने दादा म्यूजिशियन रोशन से मिलाते हैं. वो एक टेप रिकॉर्डर में उनकी आवाज में गाया हुआ गाना सुनाते हैं. वो अपने दादा के बारे में सभी को बताते हैं कि कैसे वो एक समय पर फिल्म इंडस्ट्री के माहिर म्यूजिक डायरेक्टर में से एक थे.
देखें 'द रोशन्स' का ट्रेलर:
ऋतिक ने आगे ये भी खुलासा किया कि उनका सरनेम पहले नागरथ था. लेकिन बाद में उनके दादा के कारण वो रोशन में बदल गया. ट्रेलर में आगे हम कई दिग्गज आशा भोसले, सोनू निगम, अनिल कपूर जैसे कलाकारों को देख सकते हैं. सभी रोशन फैमिली की लेगेसी के बारे में बातें करते नजर आते हैं. ट्रेलर से दिखाई दे रहा है कि ऑडियंस को फिल्मों के इतिहास के बारे में रोशन परिवार के जरिए जानने को मिलेगा. बात करें डॉक्यूमेंट्री की, तो इसे 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.
एक्टिंग छोड़, फिल्में बनाने लगे राकेश रोशन

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.