The Kapil Sharma Show में करिश्मा कपूर को मिला ऐसा तोहफा, देखकर छूटी एक्ट्रेस की हंसी
AajTak
जब कपिल कीकू से पूछते हैं कि वे अलार्म क्लॉक क्यों लेकर आए हैं तब कीकू इसका बेहद मजेदार जवाब देते हैं. वे करिश्मा के हिट गाने 'सोना कितना सोना है' का रिफरेंस देते हुए कहते हैं. 'ये हमेशा कहती रहती हैं सोना कितना सोना है, अलार्म लगा लीजिए आपको पता चल जाएगा कितना सोना है कितना जागना है.'
द कपिल शर्मा शो में शनिवार को करिश्मा कपूर और उनके पापा रणधीर कपूर शामिल होने वाले हैं. शो के कई प्रोमोज सामने आ चुके हैं. अब एक नए प्रोमो में कॉमेडियन कीकू शारदा करिश्मा को सेट पर बेहद खास तोहफा देते नजर आए.