
The Kapil Sharma Show में इस बार नहीं दिखेंगी Sumona Chakraborty? किया है ये पोस्ट
Zee News
The Kapil Sharma Show: फैंस इस बारे में अनुमान ही लगा रहे थे कि सुमोना (Sumona) ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया जिसके बाद लोग और ज्यादा कनफ्यूज हो गए हैं.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) लंबे वक्त से 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का हिस्सा रही हैं. यूं तो इस शो के सभी कलाकार लोगों के बीच पॉपुलर हैं लेकिन शो में कपिल की पत्नी का किरदार निभाने वाली सुमोना (Sumona Chakravarti) की जगह शो की शुरुआत से लेकर अभी तक अनछुई रही है. कलाकार आते रहे और जाते रहे लेकिन सुमोना के किरदार को कोई टस से मस नहीं कर सका. लेकिन संभावना है कि इस बार आपको शो में सुमोना नजर नहीं आएंगे. प्रोमो वीडियो में मिसिंग थीं सुमोना दरअसल शो की शुरुआत से पहले जब 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के सभी कलाकार एक साथ नजर आए तो फैंस से स्पॉट किया कि इसमें सुमोना नजर नहीं आ रही हैं. इसके बाद टीजर वीडियो में भी सुमोना (Sumona) मिसिंग थीं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शायद इस बार सुमोना (Sumona) शो का हिस्सा नहीं होंगी. फैंस इस बारे में अनुमान ही लगा रहे थे कि सुमोना (Sumona) ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया जिसके बाद लोग और ज्यादा कनफ्यूज हो गए हैं.More Related News