
The Kapil Sharma Show के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आप भी बन सकते हैं शो का हिस्सा
Zee News
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फैन्स के लिए गुड न्यूज है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) फिर से शुरू होने जा रहा है. साथ ही एक बड़ी खुशखबरी यह भी है कि इस बार आप भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं.
नई दिल्ली: अगर आप कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के फैन है तो आपके लिए दो खुशखबरी हैं. पहली खुशखबरी यह कि शो की जल्द ही वापसी हो रही है और दूसरी खुशखबरी यह है कि आप भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. शो के मेकर्स को तलाश है नए टैलेंट की तो अगर आपको लगता है कि आप हुनरमंद हैं तो आप इस शो में अपना जादू बिखेर सकते हैं. Kapil Sharma show ki team dhoond rahi hain actors & writers - ye hai aapka mauka poore Hindustaan ko hasaane ka. Click on to know more! Mera selection to ho gya ab apki baari hai शो के मेकर्स ने ट्वीट किया 'कपिल शर्मा शो की टीम ढूंढ रही है एक्टर्स और राइटर्स. ये है आपका मौका पूरे हिंदुस्तान को हंसाने का.' इस ट्वीट के साथ मेकर्स ने एक लिंक भी शेयर किया है जिस पर जाकर आप अपने टैलेंट के कुछ सैंपल अपलोड कर सबमिट कर सकते हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा- 'मेरा सेलेक्शन तो हो गया, अब आपकी बारी है.' — Banijay Asia (@Banijayasia)More Related News