
'The Family Man' फेम Priyamani की शादी है अवैध! पति मुस्तफा की पहली पत्नी का खुलासा
Zee News
'द फैमिली मैन' (The Family Man) फेम एक्ट्रेस प्रियमणि (Priyamani) और मुस्तफा (Mustafa) की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
नई दिल्ली: 'द फैमिली मैन' (The Family Man) के दोनों सीजन में अपनी अदाकारी से छा जाने वालीं एक्ट्रेस प्रियमणि (Priyamani) और मुस्तफा (Mustafa) की शादी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मुस्तफा की पूर्व पत्नी आयशा ने इस मामले में कोर्ट में दावा ठोका है और इस शादी को अवैध और गैरकानूनी करार दिया है. साउथ की एक्ट्रेस प्रियामणि (Priyamani) अपनी एक्टिंग को लेकर हमेशा तारीफें पाती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनकी पर्सनल लाइफ की झलकियां भी नजर आती हैं. वह और उनके पति मुस्तफा राज (Mustafa Raj) आए दिन रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हैं. लेकिन अब ये शादी मुश्किल में नजर आ रही है. क्योंकि मुस्तफा की पहली पत्नी आयशा ने इस शादी को कोर्ट में चैलेंज किया गया है.More Related News