!['The Empire' को लेकर बढ़ा आक्रोश, 'बाबर' का किरदार देख फूटा लोगों का गुस्सा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/28/909067-theempire.jpg)
'The Empire' को लेकर बढ़ा आक्रोश, 'बाबर' का किरदार देख फूटा लोगों का गुस्सा
Zee News
'द एम्पायर' (The Empire) वेब सीरीज रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई है.
नई दिल्ली: कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफॉर्म की डिमांड बढ़ती जा रही है, लोग मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों में जाने की वजह घर पर रहकर ही वेबसीरीज देखना पसंद करने लगे हैं. वहीं ओटीटी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हर बड़ा निर्माता-निर्देशक, स्टार्स इन प्लेटफॉर्म की ओर दिलचस्पी दिखा रहे हैं. Uninstall and bring it's rating down so that they get a lesson on what to broadcast in Hotstar rejects grievance complaints against their series on Babur, claims they are not glorifying the Islamic invader. I have uninstalled, Have you?? — विशाल आनंद (@Anand_Bharat1st)More Related News