The Curse Of Atuk: शापित फिल्म की ऐसी स्क्रिप्ट, जिसे पढ़ते ही हो गई फिल्म से जुड़े 6 लोगों की मौत
AajTak
आपने भूत, प्रेत और आत्माओं से जुड़ीं कई फिल्में देखी होंगी. लेकिन क्या आपको पता है एक नॉर्मल सी स्टोरी की स्क्रिप्ट असल में शापित साबित हो चुकी है. यह एक हॉलीवुड फिल्म बनने वाली थी. लेकिन इस फिल्म की स्क्रिप्ट ने एक्टर्स समेत 6 लोगों को रहस्यमयी तरीके से अपना शिकार बना लिया, जिस कारण यह फिल्म कभी भी नहीं बन पाई. चलिए जानते हैं इन रहस्यमयी मौतों के बारे में...
कहते हैं कि फिल्में हमारे समाज का आइना होती हैं. एक अनुमान के अनुसार, पूरी दुनिया में 2 से ढाई हजार के करीब कमर्शियल फिल्मों (Commercial films) का निर्माण किया जाता है. जिनमें से कुछ फिल्में सामान्य होती हैं. वहीं, कुछ फिल्में बेहद खास होती हैं. किसी फिल्म को म्यूजिक, किसी को स्क्रिप्ट तो किसी फिल्म को एक्टिंग के लिए याद रखा जाता है. लेकिन आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे उसकी विचित्र मिस्ट्री के लिए आज भी याद किया जाता है.
इस फिल्म का नाम है 'अटूक' (Atuk), जिसे इसकी विचित्र मिस्ट्री के कारण कभी पूरा नहीं किया जा सका. क्योंकि जिस भी एक्टर ने इस फिल्म में हीरो का रोल करने के नजरिए से स्क्रिप्ट को पढ़ा उसकी मौत हो गई. सुनने में यह बात अटपटी लगती है लेकिन यह सच है. शुरुआत में लोगों ने इसे महज एक इत्तेफाक समझा. लेकिन जब एक दो नहीं बल्कि 6 एक्टर्स की एक के बाद एक मौत हो गई तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री समेत लोगों के होश उड़ गए.
अलास्का के नौजवान की कहानी कहानी की शुरुआत होती है कनाडाई लोकगीत से. उस लोकगीत की कहानी के मुताबिक, एक खूबसूरत लड़की अलास्का की पहाड़ियों में घूमने आती है. तभी वहां के एक नौजवान को उस लड़की को देखते ही प्यार हो जाता है. जब वह लड़की वहां से जाने लगती है, तब वह नौजवान उस लड़की की गाड़ी में छुपकर बैठ जाता है और न्यू यॉर्क शहर पहुंच जाता है. धीरे-धीरे अपनी मेहनत के बल पर वह एक बड़ा आदमी बन जाता है. उसकी गिनती शहर के नामी लोगों में होने लगती है. लेकिन अंतत: वो लड़का उस लड़की के प्यार में इतना पागल हो जाता है कि अपना सब कुछ गंवा बैठता है और उसकी मौत हो जाती है.
लोकगीत पर लिखा गया नॉवेल 'न्यू यॉर्क पोस्ट' के मुताबिक, इस लोकगीत पर 1963 में एक नॉवेल भी लिखा गया, जिसका नाम था 'द इंकंपेरेबल अटूक' (The Incomparable Atuk). इसे मोर्डेकाई रिचलर (Mordecai Richler) ने लिखा था. 1977 में कनाडाई फिल्म डायरेक्टर नॉर्मन जैविसन (Norman Jewison) ने उस समय के मशहूर स्क्रिप्ट राइटर टॉड कैरोल (Todd Carroll) को इस नॉवल पर फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करने का काम दिया. टॉड को इस फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार करने में पूरे 2 साल का समय लगा. 1979 में फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हुई.
पहले एक्टर जॉन बेलूशी की मौत सबसे पहले फिल्म में हीरो के रूम में कॉमेडियन एक्टर जॉन बेलूशी (John Belushi) को चुना गया. उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए दी गई. उन्होंने फिल्म में अटूक यानि हीरो का रोल प्ले करने के लिए हां कर दी. यहीं से इस रहस्यमयी स्क्रिप्ट को मिला अपना पहला शिकार. क्योंकि स्क्रिप्ट पढ़ने के कुछ दिन बाद ही जॉन बेलूशी एक होटल के कमरे में ड्रग ओवरडोज के कारण मृत पाए गए. इस मौत के बाद फिल्म प्रोजेक्ट को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा.
दूसरे एक्टर सैम किनिसन की मौत लेकिन 1987 में एक और कॉमेडियन एक्टर सैम किनिसन (Sam Kinison) को इस फिल्म में लेने का सोचा गया. उन्हें यह स्क्रिप्ट पढ़ने को दी गई. सैम ने फिल्म में काम करने के लिए हामी तो भर दी थी. लेकिन बाद में उन्होंने स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करने की मांग की. उनकी मांग को फिल्म के डायरेक्टर ने मानने से मना कर दिया. इसके कुछ दिन बाद सैम का एक गंभीर कार एक्सीडेंट हुआ. इसमें उनकी मौत हो गई. कार में उस समय सैम के साथ मौजूद उनके दोस्त ने बताया कि मरने से पहले सैम बस एक ही बात बोल रहे थे 'आई डोन्ट वान्ट को डाई' (I don't want to die). मानो वह किसी अदृश्य शक्ति से बात कर रहे हों. फिर अपनी आखिरी सांस लेने से पहले उन्होंने कहा 'ओके ओके ओके' (Ok ok ok).
बांग्लादेश ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए वहां पर संयुक्त राष्ट्र शांति सेना भेजे जाने की मांग की थी. ममता बनर्जी के इस बयान पर BNP ने नाराजगी जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. न्यूयॉर्क से अपने समर्थकों से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के पीछे यूनुस की साजिश है. हसीना ने दावा किया कि उनकी सरकार के समय में इस तरह के खुले हमले नहीं होते थे. देखिए VIDDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. इस्कॉन ने अपने भक्तों से भगवा वस्त्र न पहनने और धार्मिक पहचान छिपाने की अपील की है. हिंदुओं के घर, मंदिर और व्यापार असुरक्षित हैं. कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. कई भक्तों पर हमले हुए हैं. इस्कॉन ने सुरक्षा कारणों से तिलक और कंठी माला को छिपाने का सुझाव दिया है. देखिए VIDEO
सीरियाई विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) ने सीरिया के बड़े शहर अलप्पो पर कब्जा कर लिया. वैसे तो ये गुट साल 2011 में शुरू हुए गृह युद्ध के समय से एक्टिव है, लेकिन इसकी इतनी ताकत का किसी को अंदाजा नहीं था. इस जंग में रूस भी कूद पड़ा और विद्रोहियों पर हवाई हमले किए. लेकिन सीरिया की अंदरुनी लड़ाई में रूस क्या कर रहा है?
हिंदुत्व के पैरोकार रामास्वामी को खुद को प्राउड हिंदू कहते हैं. वह कई मौकों पर कह चुके हैं कि मैं हिंदू हूं और मुझे इस पर गर्व है. मैं बिना किसी माफी के लिए इसके लिए खड़ा हूं. मैं एक हिंदू हूं. मुझे सिखाया गया है कि भगवान ने हम सबको यहां किसी मकसद से भेजा है. मैं कोई फर्जी हिंदू नहीं हूं, जिसने अपना धर्म बदला हो. मैं अपने करिअर के लिए झूठ नहीं बोल सकता.