Thank God Controversy: 'थैंक गॉड' में बदला अजय देवगन के किरदार चित्रगुप्त का नाम, छिड़ा था विवाद
AajTak
फिल्म थैंक गॉड को लेकर विवादों के बाद मेकर्स ने इसमें बड़े बदलाव किए हैं. फिल्म में अजय देवगन के किरदार चित्रगुप्त के नाम को बदलकर सीजी कर दिया गया है. मेकर्स नहीं चाहते थे कि फिल्म पर और विवाद हो. ऐसे में उन्होंने फिल्म में बदलाव का फैसला लिया. ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
अजय देवगन की नई फिल्म थैंक गॉड के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. फिल्म ने रिलीज से पहले ही कई विवादों में जगह बना ली है. फिल्म में अजय ने भगवान चित्रगुप्त की भूमिका निभाई है. इस किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स ने नाराजगी जताई थी. विवादों के बाद मेकर्स ने फिल्म में चित्रगुप्त और यमराज के नाम को बदलने का फैसला कर लिया है.
बदला गया चित्रगुप्त का नाम
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के पास फिल्म को जमा करवाते हुए थैंक गॉड के मेकर्स ने कुछ बदलाव किए हैं. उन्होंने चित्रगुप्त के नाम को बदलकर सीजी (CG) और यमराज को बदलकर वाईडी (YD) कर दिया है. इसके अलावा तीन और बदलाव फिल्म में किए गए हैं. डायरेक्टर इंद्र कुमार को थैंक गॉड के लिए बोर्ड से U/A सर्टफिकेट मिल है.
थैंक गॉड का पहला टीजर रिलीज हॉएन के बाद सोशल मीडिया पर आतंक मच गया था. कई यूजर्स ने भगवान चित्रगुप्त का नाम फिल्म में इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताई थी. पुराणों में धर्मराज के दरबार में चित्रगुप्त को मनुष्यों के पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले एकाउंटेंट बताया गया हैं. ऐसे में यूजर्स का कहना था कि थैंक गॉड में अजय देवगन का किरदार भगवान के नाम पर होना उनका अपमान है.
क्या है थैंक गॉड की कहानी?
फिल्म थैंक गॉड की कहानी एक शख्स के ऊपर है जो अपनी जिंदगी में कई पाप करता है. इसके बाद उसका सामना मौत से होता है. ये किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में सिद्धार्थ स्वर्ग में बैठे हैं और चित्रगुप्त बने अजय देवगन उनके पापों की गिनती कर रहे हैं. सिद्धार्थ को अपनी करतूतों को सुधारने का मौका दिया जाएगा, जिसके बाद पता चलेगा कि उनका फिल्म में क्या होता है. रकुल प्रीत सिंह और द कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन किकू शारदा भी थैंक गॉड का हिस्सा हैं.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.