
Thank God Controversy: 'थैंक गॉड' में बदला अजय देवगन के किरदार चित्रगुप्त का नाम, छिड़ा था विवाद
AajTak
फिल्म थैंक गॉड को लेकर विवादों के बाद मेकर्स ने इसमें बड़े बदलाव किए हैं. फिल्म में अजय देवगन के किरदार चित्रगुप्त के नाम को बदलकर सीजी कर दिया गया है. मेकर्स नहीं चाहते थे कि फिल्म पर और विवाद हो. ऐसे में उन्होंने फिल्म में बदलाव का फैसला लिया. ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
अजय देवगन की नई फिल्म थैंक गॉड के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. फिल्म ने रिलीज से पहले ही कई विवादों में जगह बना ली है. फिल्म में अजय ने भगवान चित्रगुप्त की भूमिका निभाई है. इस किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स ने नाराजगी जताई थी. विवादों के बाद मेकर्स ने फिल्म में चित्रगुप्त और यमराज के नाम को बदलने का फैसला कर लिया है.
बदला गया चित्रगुप्त का नाम
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के पास फिल्म को जमा करवाते हुए थैंक गॉड के मेकर्स ने कुछ बदलाव किए हैं. उन्होंने चित्रगुप्त के नाम को बदलकर सीजी (CG) और यमराज को बदलकर वाईडी (YD) कर दिया है. इसके अलावा तीन और बदलाव फिल्म में किए गए हैं. डायरेक्टर इंद्र कुमार को थैंक गॉड के लिए बोर्ड से U/A सर्टफिकेट मिल है.
थैंक गॉड का पहला टीजर रिलीज हॉएन के बाद सोशल मीडिया पर आतंक मच गया था. कई यूजर्स ने भगवान चित्रगुप्त का नाम फिल्म में इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताई थी. पुराणों में धर्मराज के दरबार में चित्रगुप्त को मनुष्यों के पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले एकाउंटेंट बताया गया हैं. ऐसे में यूजर्स का कहना था कि थैंक गॉड में अजय देवगन का किरदार भगवान के नाम पर होना उनका अपमान है.
क्या है थैंक गॉड की कहानी?
फिल्म थैंक गॉड की कहानी एक शख्स के ऊपर है जो अपनी जिंदगी में कई पाप करता है. इसके बाद उसका सामना मौत से होता है. ये किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में सिद्धार्थ स्वर्ग में बैठे हैं और चित्रगुप्त बने अजय देवगन उनके पापों की गिनती कर रहे हैं. सिद्धार्थ को अपनी करतूतों को सुधारने का मौका दिया जाएगा, जिसके बाद पता चलेगा कि उनका फिल्म में क्या होता है. रकुल प्रीत सिंह और द कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन किकू शारदा भी थैंक गॉड का हिस्सा हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.