
Thalaivi के हिट ट्रेलर के बाद Kangana Ranaut को Javed Akhtar मानहानि मामले में मिली जमानत
Zee News
जावेद अख्तर (Javed Akhtar) मानहानि मामले में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ जमानती वॉरंट जारी हुआ था, जिसे रद्द करवाने के लिए कंगना ने कोर्ट का रुख किया और अंधेरी कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने उन्हें जमानत दे दी है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में कंगना की आने वाली फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) का ट्रेलर लॉन्च हुआ था और उसे जनता का भरपूर प्यार मिला रहा है. इस बीच अब कंगना के लिए एक और राहत की खबर आ गई है. कंगना (Kangana Ranaut) को जावेद अख्तर मानहानि मामले में जमानत मिल गई है. मेट्रोपोलिटन कोर्ट में लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने 3 नवंबर को शिकायत कर मान हानि का केस दर्ज करवाया था कि कंगना ने बगैर किसी आधार के सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में आरोप लगाया था. मेट्रोपोलिटन कोर्ट के जरिए बार बार बुलाया जाने पर वारंट जारी किया गया था. कंगना (Kangana Ranaut) को आज यानी गुरुवार को अदालत से जमानत दे दी गई.More Related News