Thailand: धार्मिक स्थल पर अश्लील हरकत करते कैमरे में हुआ कैद, 10 साल होगी जेल!
AajTak
भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ थाने ले गई. बताया जा रहा है कि मामले में उसे 10 साल जेल की सजा हो सकती है. इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है.
एक युवक को धार्मिक स्थल पर अश्लील हरकत करते देख पब्लिक भड़क गई. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और अपने साथ थाने ले गई. मामला थाईलैंड का है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, Non Somboon इलाके में स्थित एक धार्मिक स्थल में लगी मूर्ति के साथ 30 साल के प्रीचर चुम्पला ने अश्लील हरकत की थी. फिर लोगों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. गौरतलब है कि इससे पहले प्रीचर चुम्पला के पिता ने पुलिस को फोन कर सूचना दी थी कि उनका बेटा ड्रग्स के नशे में घर से भाग गया है. जब पुलिस जांच करने प्रीचर के घर पहुंची तो उसे छत पर नेकेड हालत में पाया.
पुलिस ने उससे नीचे आने की बात कही लेकिन उसने इनकार कर दिया और छत से कूदकर फरार हो गया. भागने के बाद वो धार्मिक स्थल पहुंच गया.
मूर्ति पर चढ़कर की अश्लील हरकत
यहां प्रीचर एक पवित्र मूर्ति के ऊपर (Ya Mo Monument) चढ़ गया और अश्लील हरकत करने लगा. ये देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. कुछ लोग उसकी हरकत कैमरे में रिकॉर्ड करने लगे, वहीं कुछ लोग उसे लात-घूंसों और डंडे से पीटने लगे.
जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, भीड़ ने प्रीचर का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई. रिपोर्ट के अनुसार, युवक की हरकत से देश भर में आक्रोश है. माफी मांगने के लिए प्रीचर को पवित्र मूर्ति पर वापस ले जाया गया. जहां उसने नशे में हुई इस हरकत के लिए माफी मांगी. मामले में उसे 10 साल जेल की सजा हो सकती है.
स्पेन में रूस के दूतावास ने एक बयान में कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मालवाहक जहाज किन परिस्थितियों में डूबा और स्पेन में अधिकारियों के संपर्क में हैं. लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप के मुताबिक ओबोरोनलॉजिस्टिका ग्रुप की सिस्टर कंपनी SK-Yug, कार्गो शिप 'Ursa Major' की ऑनर और ऑपरेटर है. उसने इसके डूबने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?