
Tesla पर भी चढ़ा Naatu Naatu का बुखार, गाड़ियों ने ऐसे किया डांस
Zee News
RRR को पूरी दुनिया में जमकर प्यार मिला. ये प्यार और सम्मान देख खुद फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर फुले नहीं समा रहे हैं. फिल्म के हिट गाने नाटु-नाटु पर पूरी दुनिया थिरक रही है ऐसे में टेस्ला कार खुद को कैसे रोक पाती. अमेरिका के न्यू जर्सी में टेस्ला ने भी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.
नई दिल्ली: RRR के नाटु-नाटु को पूरी दुनिया ने सम्मान और प्यार दिया. फिल्म का गाना लोगों की जुबान पर इस कदर चढ़ा कि हर कोई इसकी बीट पर धमाल मचाए बिना नहीं रह पा रहा है. हाल ही में SS Rajamouli की फिल्म के इस धमाकेदार गाने पर दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क की टेस्ला कार ने भी डांस किया. खुद एसएस राजामौली ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है. Truly overwhelmed by this tribute to from New Jersey !
टेस्ला कार ने अमेरिका के न्यू जर्सी में नाटु-नाटु पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. आप पूछेंगे कैस तो बता दें कि टेस्ला कार ने एक खाली मैदान में पहले RRR की शेप में पार्किंग की उसके बाद रात होने का इंतजार किया. जैसे ही रात हुई कारों में से रोशनी निकलने लगी फिर क्या एक के बाद एक जगमगाती लाइटों ने नाटु-नाटु की बीट पर ही कमाल कर दिखाया.