
Tejasswi Prakash ने फिर दी Shamita Shetty को आंटी बोलने पर अपनी सफाई
AajTak
बिग बॉस 15 में में हुईं गम्भीर लड़ाई शो खत्म होने के साथ-साथ वहीं दफ्न हो गई लेकिन अभी भी कुछ ऐसे किस्से हैं जो दर्शकों के जहन से नहीं जा पा रहे हैं. दरअसल टास्क के दौरान तेजस्वी ने शमिता को आंटी कह दिया है. जिसको लेकर अभी तक तेजस्वी की आलोचना की जा रही हैं, इसको हुए तेजस्वी ने फिर एक बार अपनी सफाई दी है.
बिग बॉस 15 की ट्राफी तेजस्वी प्रकाश ने जीती है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग तेजस्वी की जीत से ज्यादा प्रतीक सहजपाल के हारने का दुख मना रहे हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर जाकर देखेंगे तो पता चलेगा कई लोग इस चीज से कन्फ्यूज हैं कि तेजस्वी प्रकाश को विजेता कैसै घोषित किया. तेजस्वी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिविटी छाई हुई हैं. शमिता के फाइनल में आकर शो से बाहर हो जाने से उनके फैंस को भी झटका लगा है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.