Team India T20 World Cup: अर्शदीप सिंह का दम, सूर्यकुमार यादव का कमाल...टी-20 वर्ल्डकप से पहले हीरो बने ये प्लेयर!
AajTak
मिशन टी-20 वर्ल्डकप में जुटी टीम इंडिया के लिए नए हीरो उभरकर सामने आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज़ में कुछ प्लेयर्स ने दमदार प्रदर्शन किया. और टी-20 वर्ल्डकप से पहले तैयारियों को जमकर धार दी.
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप के लिए पूरी तरह तैयार है. सिर्फ दो हफ्ते के बाद ऑस्ट्रेलिया में मिशन टी-20 वर्ल्डकप का आगाज़ होना है. इससे पहले भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी-20 सीरीज़ खेली. टीम इंडिया का मकसद था कि यहां पर तैयारियों को पुख्ता कर लिया जाए, साथ ही खिलाड़ियों को भी परखा जाए. इन दो टी-20 सीरीज़ में वो कौन-से खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह टी-20 वर्ल्डकप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. और अब वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े गेमचेंजर भी साबित हो सकते हैं.अर्शदीप सिंह: एशिया कप में एक कैच टपकाने की वजह से अर्शदीप को काफी ट्रोल किया गया था. लेकिन उनकी बॉलिंग ने कमाल कर दिया, वह लगातार बेहतर होते जा रहे हैं और टीम इंडिया को कई बार संकट से उबार चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनन्तपुरम में खेले गए पहले मैच में ही अर्शदीप ने दिखा दिया कि किस तरह उनकी स्विंग सबसे खतरनाक हथियार बन सकती है.
क्लिक करें: चोट ने किया परेशान, टी-20 वर्ल्डकप की टीम बदलेगा भारत? ये है आखिरी मौका अर्शदीप ने यहां पर एक ही ओवर में तीन विकेट झटक लिए थे. 23 साल के इस प्लेयर ने भारत के लिए अभी तक 12 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें वह 17 विकेट झटक पाए हैं. खास बात यह है कि वह शुरुआती ओवर्स में स्विंग करवा पा रहे हैं, जबकि डेथ ओवर्स में भी उनका प्रदर्शन अच्छा है. अर्शदीप युवा हैं तो भूल होती है लेकिन वह टीम इंडिया के लिए बिग मैच प्लेयर बन सकते हैं. सूर्यकुमार यादव: टी-20 फॉर्मेट में पिछले एक साल में सूर्यकुमार यादव सबसे बड़े प्लेयर साबित हुए हैं. जो किसी भी मौके से और किसी भी मौके पर टीम इंडिया के लिए गेम को पूरी तरह से बदलते नज़र आए हैं. मुश्किल वक्त में भी सूर्यकुमार यादव ने अपने ही अंदाज़ में बल्लेबाजी की और लगातार गेम को पलटने का माद्दा रखा है. टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का दम किस तरह देखने को मिलता है, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 32 टी-20 मैच खेलने के बाद सूर्या का स्ट्राइक रेट 173 से अधिक का है. जो टी-20 फॉर्मेट में काफी कमाल का माना जाएगा. यही कारण है कि कई दिग्गज कह चुके हैं कि टी-20 वर्ल्डकप में सूर्या ही सबसे बड़े गेम चेंजर साबित होंगे.
बनाम अफ्रीका: 50* बनाम ऑस्ट्रेलिया: 69, 0, 46, दिनेश कार्तिक: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज़ ने यह लगभग तय कर दिया है कि टी-20 वर्ल्डकप में प्लेइंग-11 में दिनेश कार्तिक का होना तय है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज़ में दिनेश कार्तिक सिर्फ 8 बॉल खेल पाए, लेकिन उसमें भी वह मैच फिनिश कर पाए थे. ऋषभ पंत को हाल ही में जितने मौके मिले हैं, वह उन्हें भुनाने में कामयाब नहीं हुए हैं. ऐसे में टी-20 वर्ल्डकप को देखते हुए टीम इंडिया कोई रिस्क लेती हुई नहीं दिख रही है और दिनेश कार्तिक के अनुभव का पूरा फायदा उठाया जा सकता है.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.