Team India: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का जलवा... ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में हराकर तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर-वन
AajTak
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में पांच विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में पहले नंबर पर आ गई. भारतीय टीम अब दूसरे वनडे मुकाबले में 24 सितंबर को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की. 22 सितंबर (शुक्रवार) को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम में खेले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 277 रनों का टारगेट था, जिसे उसने 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
रन चेज में भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 71, केएल राहुल ने नाबाद 58 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन बनाए. गिल और ऋतुराज ने पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की. केएल राहुल ने सीन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है. भारत आईसीसी की टी20 और टेस्ट रैंकिग में पहले ही नंबर-1 पर थी. अब उसने वनडे रैंकिंग में भी पहला स्थान हासिल करके यह खास उपलब्धि हासिल की. भारत ऐसी दूसरी टीम है जिसने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 का तमगा हासिल किया. इससे पहले साउथ अफ्रीका ही ऐसा कर पाई थी. साउथ अफ्रीका ने 28 अगस्त 2012 को यह उपलब्धि हासिल की थी.
• टी-20 रैंकिंग: भारत नंबर-1, 264 रेटिंग्स • वनडे रैंकिंग: भारत नंबर-1, 116 रेटिंग्स • टेस्ट रैंकिंग: भारत नंबर-1, 118 रेटिंग्स
रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का भी जलवा
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?