Tarot Rashifal 29 october 2024 vrishabh (taurus): स्वास्थ्य थोड़ा बिगड़ सकता है, जल्दबाजी और लापरवाही से बचें
AajTak
Tarot Rashifal 29 october 2024 vrishabh: यदि आपका पक्ष सही है,तो निर्णय जरूर आपके पक्ष में होगा. इतना विश्वास रखिए. पूर्व के कर्मो के प्रतिफल मिल सकते है. अच्छे या बुरे कर्मो का प्रतिफल उन्हीं के अनुसार प्राप्त हो सकेगा. कार्य क्षेत्र में सहयोगियों की मदद खुले दिल से करते आए है. आपका व्यवहार सामने वाले के व्यवहार के अनुकूल होता है.
वृषभ (Taurus):- Cards :- Judgement अगर कोई आपकी बातों को महत्व नहीं दे रहा हो. तो उसको कोई सलाह देने की जगह चुप रहना बेहतर रहेगा. ईश्वर आपको कुछ सबक देना चाहते है,इसलिए बार बार आपके जीवन में स्थितियों की पुनरावृत्ति हो रही है. अपने साथ समय बिताए और सभी परिस्थितियों का समय समय पर आकलन करते रहे. जिससे खुद को गलत राह पर जाने से बचा सकेंगे. न्याय की कोशिश में कोई प्रकरण न्यायालय में लंबित है. जल्द ही उस पर निर्णय हो सकता है.
यदि आपका पक्ष सही है,तो निर्णय जरूर आपके पक्ष में होगा. इतना विश्वास रखिए. पूर्व के कर्मो के प्रतिफल मिल सकते है. अच्छे या बुरे कर्मो का प्रतिफल उन्हीं के अनुसार प्राप्त हो सकेगा. कार्य क्षेत्र में सहयोगियों की मदद खुले दिल से करते आए है. आपका व्यवहार सामने वाले के व्यवहार के अनुकूल होता है.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य थोड़ा बिगड़ा रहेगा. परिवार में किसी को चोट लगने की संभावना बन रही है. जल्दबाजी और लापरवाही दोनों परेशानी बढ़ा सकती है.
आर्थिक स्थिति : संपत्ति को लेकर चला आ रहा पारिवारिक विवाद आपसी बातचीत से सुलझ गया है. जिससे आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है. चार पहिया वाहन लेने की योजना बन रही है.
रिश्ते : भाई बहनों के साथ किसी भ्रमण की योजना बना सकते है. प्रिय मित्र के विवाह को लेकर उत्साहित हो सकते है. प्रेम संबंध में सफलता मिलेगी.
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा घोषित राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) परीक्षा में लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसमें सीकर की शिवानी शर्मा ने जनरल कैटेगरी में 10वीं रैंक हासिल की है. शिवानी ने 179 अंक प्राप्त किए हैं. उनके इस सफर में परिवार का बड़ा योगदान रहा है. उनके पिता ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में हैं और उनके पति न्यायिक मजिस्ट्रेट हैं.
Tarot Rashifal 29 october 2024 vrishabh: यदि आपका पक्ष सही है,तो निर्णय जरूर आपके पक्ष में होगा. इतना विश्वास रखिए. पूर्व के कर्मो के प्रतिफल मिल सकते है. अच्छे या बुरे कर्मो का प्रतिफल उन्हीं के अनुसार प्राप्त हो सकेगा. कार्य क्षेत्र में सहयोगियों की मदद खुले दिल से करते आए है. आपका व्यवहार सामने वाले के व्यवहार के अनुकूल होता है.