![Tamil Actress Raiza Wilson ने चेहरा खराब करने वाली डॉक्टर से मांगा हर्जाना, एक करोड़ रुपए की रखी मांग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/26/813050-raizawilson.jpg)
Tamil Actress Raiza Wilson ने चेहरा खराब करने वाली डॉक्टर से मांगा हर्जाना, एक करोड़ रुपए की रखी मांग
Zee News
तमिल एक्ट्रेस रायजा विल्सन (Raiza Wilson) ने कुछ दिन पहले अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें उनका चेहरा सूजा हुआ था. इस फोटो को पोस्ट कर रायजा ने कहा था कि उनकी ये हालत एक डॉक्टर ने की है.
नई दिल्ली: तमिल एक्ट्रेस रायजा विल्सन (Raiza Wilson) ने कुछ दिन पहले अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें उनका चेहरा सूजा हुआ था. इस फोटो को पोस्ट कर रायजा ने कहा था कि उनकी ये हालत एक डॉक्टर ने की है. अब एक्ट्रेस ने उसी डॉक्टर से बतौर हर्जाना एक करोड़ रुपये मांगे हैं. रायजा (Raiza Wilson) ने कहा कि गलत ट्रीटमेंट की वजह से उनका चेहरा खराब हुआ है और उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. रायजा ने डॉक्टर से एक करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है. एक्ट्रेस ने 24 अप्रैल को एक लेटर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने डॉक्टर से हर्जाना मांगा है. रायजा के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है. उनके फैंस उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं.More Related News