Taliban राज के खिलाफ White House के बाहर प्रदर्शन, देखें ग्राउंड रिपोर्ट
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन पहुंच गए हैं. भारतीय समय के मुताबिक रात करीब 3 बजकर 45 मिनट पर पीएम मोदी का विमान वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर उतरा बारिश के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी. वहीं, काबुल में तालिबानी राज के खिलाफ अफगानियों का प्रदर्शन जारी है. वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के सामने अफगानी धरने पर बैठे हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन के आमंत्रण पर 23 से 25 सितंबर, 2021 के अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं. हालांकि वह 22 सितंबर की शाम को ही रवाना हो गए हैं. पिछले साल जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद यह पीएम मोदी का पहला अमेरिका दौरा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.