
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah: आम तोड़ने के चक्कर में बुरे फंसे गोकुलधाम सोसायटी लोग, लगा मोटा फाइन
Zee News
TMKOC Updates: भिड़े ने पेड़ पर चढ़कर किसी तरह सबके लिए आम तोड़े लेकिन जैसे ही सभी को पता चला कि उन्हें एक आम के लिए 5 हजार रुपये देने होंगे, सभी ने एक दूसरे के ऊपर आरोप मढ़ना शुरू कर दिया.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर टीवी शोज में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah) के हालिया एपिसोड में गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) को लोग बुरे फंस गए. एपिसोड की शुरुआत हुई उस सीन से जिसमें भिड़े आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ है. इसी बीच गोपी ने अपने फोन पर पैंट फटने की आवाज चला देता है और उससे कहता है कि उसकी पैंट फट गई है. भिड़े ने तोड़े सबके लिए आम जैसे तैसे पेड़ पर चढ़ा भिड़े नीचे उतर आता है और उसे पूरी मेहनत करके दोबारा पेड़ पर चढ़ना पड़ता है. भिड़े ऊपर चढ़ने के बाद सभी के लिए आम तोड़ता है. सभी लोग आम देखकर खुश हो जाते हैं और तभी गोली उससे कहता है कि वह ज्यादा पके हुए आम तोड़ने की कोशिश करे. हालांकि बाकी लोग भिड़े को समझाते हैं कि वह ज्यादा लालच नहीं करे वरना गिरने का खतरा है.More Related News