![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो से आई एक और बुरी खबर, डॉ हाथी के बेटे गोली को हुआ कोरोना](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/16/806911-goli.jpg)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो से आई एक और बुरी खबर, डॉ हाथी के बेटे गोली को हुआ कोरोना
Zee News
कोरोना वायरस ने एक बार फिर दुनिया की रफ्तार रोक दी है. टीवी इंडस्ट्री में सितारे लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं. अब खबर सामने आई है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में गोली (Goli) का किरदार निभाने वाले कुश शाह (Kush Shah) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इस महामारी से सेलेब्स भी अछूते नहीं हैं. टीवी इंडस्ट्री से लगातार किसी ना किसी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही हैं. खबर आई है कि टीवी का सुपरहिट कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सेट पर भी कोरोना का कोहराम शुरू हो गया है. ताजा सूत्रों के मुताबिक, शो में गोली (Goli) का किरदार निभाने वाले कुश शाह (Kush Shah) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. गोली शो में डॉक्टर हाथी के बेटे बने हुए हैं. नई गाइडलान्स के अनुसार, शूटिंग शुरू होने से पहले सभी कलाकारों को अपना कोरोना टेस्ट करवाना था. बीते 9 अप्रैल को शो क्रू मेंबर्स और स्टार कास्ट का TPCR टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट में कुश सहित टीम के 3 अन्य मेंबर्स की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.More Related News