
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: रियल लाइफ में हुआ टप्पू और जेठालाल का पंगा, Dilip Joshi ने उठाया बड़ा कदम
Zee News
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: रियल लाइफ में हुआ टप्पू यानी राज अनदकत (Raj Anadkat) और जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के बीच मनमुटाव हो गया है.
नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) के किरदार लोगों के जीवन में इतने घुलमिल गए हैं कि लगता है जैसे रियल लाइफ में भी वह एक-दूसरे के साथ वैसे ही होंगे जैसे स्क्रीन पर नजर आते हैं. लेकिन रियल लाइफ में इन कलाकारों के बीच भी अनबन और मनमुटाव हो ही जाता है. लेकिन अब खबर आई है कि टप्पू यानी राज अनदकत (Raj Anadkat) और जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के बीच कुछ ज्यादा ही बड़ा पंगा हो गया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में पिता और बेटे यानी टप्पू (Tappu) और जेठालाल (Jethalal) के बीच गजब की केमिस्ट्री नजर आती है. दोनों की इस कॉमिक केमिस्ट्री के कारण शो के दर्शक इन्हें साथ देखना पसंद करते हैं. लेकिन अब खबर है कि जेठालाल ऑन स्क्रीन बेटे टप्पू से असल जीवन में काफी नाराज चल रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने इंस्टाग्राम पर टप्पू यानी राज अनदकत (Raj Anadkat) को अनफॉलो भी कर दिया है.More Related News