![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:जब जेठालाल की जिंदगी में आई थी दूसरी औरत, बापूजी ने दया को भेजना चाहा था मायके](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/02/862240-jethalal-1.jpg)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:जब जेठालाल की जिंदगी में आई थी दूसरी औरत, बापूजी ने दया को भेजना चाहा था मायके
Zee News
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के नए एपिसोड जितना हंसाते थे, पुराने एपिसोड भी उतना ही खिलखिलाने पर मजबूर कर देते हैं. आज हम आपको उस ऐपिसोड के बारे में बताएंगे जब एक दूसरी औरत जेठालाल की जिंदगी में आ गई थी.
नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी जगत का एक मशहूर शो है. इस शो में समाज से जुड़े मुद्दों पर मजाकिया अंदाज से बात की जाती है और यही वजह है कि इ शो को खूब पसंद भी किया जाता है. शो के नए एपिसोड जितने मजेदार होते हैं, पुराने एपिसोड भी उतने ही दिलचस्प लगते हैं. आज हम आपको इस शो के एक पुराने एपिसोड के बारे में ही बताएंगे जब जेठालाल और दयाबेन के रिश्ते में दूसरी औरत की एंट्री होती है. शो के एक एपिसोड में मिनी स्कर्ट और पीली शर्ट पहने एक खूबसूरत लड़की को दिखाया गया है, जो दावा करती है कि जेठालाल और उसके बीच कुछ संबंध है, जिससे घर में क्लेश मच जाता है. टप्पू भी उस लड़की को अपनी मां मान लेता है और बापू जी जेठालाल को उस लड़की को अपनाने के लिए कह देते हैं. यह सुनकर दया के पैरों से जमीन खिसक जाती है. बापूजी दया को उसकी मां के पास जाने के लिए बोल देते हैं.More Related News