Taarak Mehta...फेम Munmun Dutta ने किया जातिसूचक शब्द का प्रयोग, उठी गिरफ्तारी की मांग
Zee News
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसे बाद में हटा दिया. उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है.
नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता के रोल में नजर आने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपने फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने लेटेस्ट वीडियो में दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया है. इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस की इस हरकत पर कई लोग खफा हो गए हैं और उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. इतना ही नहीं कई लोग एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इसी बीच मुनमुन दत्ता को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत एक पोस्ट शेयर करते हुए उन सभी लोगों से माफी मांगी है. — Munmun Dutta (@moonstar4u)More Related News