
'Taarak Mehta...' फेम Disha Vakani ने बैकलेस चोली में मटकाई कमरिया, Video देखते रह गए फैंस
Zee News
Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah: दया भाभी यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) का हिट डांस नंबर बीते दिनों खूब वायरल हुआ था. अब दिशा के जन्मदिन पर हम एक बार फिर आपके लिए वो डांस नंबर लेकर आए हैं.
नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah) की दया भाभी यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) घर-घर में जाना जाने वाला नाम हैं. छोटे पर्दे से भले ही दिशा लंबे समय से नदारद हैं, लेकिन उनका दया भाभी का किरदार आज भी लोग भूल नहीं सके हैं. फैंस को आज भी उम्मीद है कि दिशा वकानी जल्द ही दया भाभी के किरदार में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी करेंगी. वैसे दिशा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का नहीं है, बल्कि एक डांस नंबर है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah) की गुजराती बहू दया यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) अबकी बार गुजराती गरबा करते नहीं नजर आई हैं, बल्कि वायरल हो रहे वीडियो में वो मछुआरों वाला डांस कर रही हैं. दिशा वकानी का ये अवतार फैंस ने शायद ही पहले देखा हो. इस वीडियो में दिशा वकानी 'दरिया किनारे एक बंगलो...' गाने पर थिरकती दिक रही हैं. उनका डांस और अंदाज दोनों काफी धमाकेदार है.More Related News