T20 World Cup Squad Change: चोट ने किया परेशान, टी-20 वर्ल्डकप की टीम बदलेगा भारत? ये है आखिरी मौका
AajTak
भारत समेत अन्य टीमों ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. अब जब वर्ल्डकप शुरू होने में सिर्फ कुछ ही वक्त बचा है, तब टीम इंडिया के पास अपने स्क्वॉड को चेंज करने का मौका है. आईसीसी के नियम के मुताबिक, 15 अक्टूबर तक टीम को बदला जा सकता है.
टी-20 वर्ल्डकप शुरू होने में अब सिर्फ दो हफ्ते का वक्त बचा है. ऑस्ट्रेलिया में करीब 16 टीमें वर्ल्डकप के लिए आमने-सामने होंगी. भारत ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, लेकिन वह चोट से लगातार परेशान है. टीम इंडिया के पास अभी भी अपने स्क्वॉड को बदलने का मौका है और ऐन मौके पर कुछ खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्डकप की टीम में लाया जा सकता है.
क्लिक करें: टी-20 वर्ल्डकप से जुड़ी पूरी जानकारी, कब-कहां होंगे मैच, कैसे देख पाएंगे, जानें सबकुछ कैसे और कबतक बदली जा सकती है टीम? आईसीसी के नियम के मुताबिक, टीमें 9 अक्टूबर तक अपने टी-20 वर्ल्डकप स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं. वहीं, जो टीमें सीधे सुपर-12 में पहुंच चुकी हैं उनके पास यह मौका 15 अक्टूबर तक का है. यानी टीम इंडिया 15 अक्टूबर तक अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है. अगर इसके बाद भी कुछ होता है, तो भारत आईसीसी की स्पेशल परमिशन लेकर अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकता है.
क्लिक करें: ‘ऐसी पिच पर तो मैं…’, 100 से कम स्ट्राइक रेट वाली पारी पर बोले केएल राहुल चोट से परेशान है टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप के लिए जब टीम का ऐलान होना था, उसके बाद से ही टीम इंडिया की टेंशन बढ़ रही है. सबसे पहले रवींद्र जडेजा चोटिल हुए, जिसकी वजह से वह टी-20 वर्ल्डकप से ही बाहर हो गए. फिर दीपक हुड्डा को चोट लगी, जो टी-20 वर्ल्डकप टीम का हिस्सा हैं. इसके बाद अभी जसप्रीत बुमराह को लेकर लगातार संशय बना हुआ है, क्योंकि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच नहीं खेले थे. किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका? टी-20 वर्ल्डकप स्क्वॉड के लिए भारत ने 15 खिलाड़ियों का ऐलान किया है, साथ ही चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. अगर स्क्वॉड में बदलाव होता है, तो पहले इन चार खिलाड़ियों में से ही किसी की एंट्री हो सकती है. जिनमें मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर शामिल हैं. वहीं, अगर इनके बाहर किन्हीं खिलाड़ियों को लाया गया तो संजू सैमसन, ईशान किशन जैसे नाम टॉप पर हैं.टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.