T20 World Cup Semifinal: नीदरलैंड से खुश हुए पाकिस्तानी, PM शहबाज भी खुद को रोक नहीं पाए
AajTak
पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई कर लिया है और वह सेमीफाइनल में पहुंच गई है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में सभी को उम्मीद थी लेकिन नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर बाहर कर दिया और पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई.
t20 world cup: टी-20 वर्ल्ड कप में आज रविवार को नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर जीत हासिल की और उसकी जीत से पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया है. पाकिस्तानी टीम ग्रुप-2 में टॉप पर है. आज पाकिस्तान का मैच बांग्लादेश से था, जिसमें पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 वॉल शेष रहते हुए 5 विकेट से हरा दिया. इसके बाद नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया और इसके साथ ही पाकिस्तान टीम ने सेमीफाइनल की चौथी टीम के तौर पर प्रवेश किया.
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचते ही पाकिस्तानी फैंस खुश हो गए हैं और सोशल मीडिया पर नींदरलैंड को धन्यवाद भी दे रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री में कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने पाकिस्तान को बधाई देते हुए एक मजेदार ट्वीट किया. शहबाज शरीफ के ट्वीट पर लोगों ने मजेदार कॉमेंट भी किए.
शहबाज शरीफ ने किया ये ट्वीट किया
शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, "Big moment. Congratulations to all of you. Well played, Pakistan 🇵🇰 … and Netherlands:)" यानी "बिग मूमेंट। आप सभी को बधाई। अच्छा खेला, पाकिस्तान … और नीदरलैंड."
शहबाज के बाद अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता असद उमर ने ट्वीट किया, "ग्रीन्स को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बधाई. वैसी इतनी टेंशन दिए बगैर भी ये काम हो सकता था, इंशाल्लाह 1992 रिपीट.
यूजर्स ने भी लिए मजे
बांग्लादेश ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए वहां पर संयुक्त राष्ट्र शांति सेना भेजे जाने की मांग की थी. ममता बनर्जी के इस बयान पर BNP ने नाराजगी जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. न्यूयॉर्क से अपने समर्थकों से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के पीछे यूनुस की साजिश है. हसीना ने दावा किया कि उनकी सरकार के समय में इस तरह के खुले हमले नहीं होते थे. देखिए VIDDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. इस्कॉन ने अपने भक्तों से भगवा वस्त्र न पहनने और धार्मिक पहचान छिपाने की अपील की है. हिंदुओं के घर, मंदिर और व्यापार असुरक्षित हैं. कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. कई भक्तों पर हमले हुए हैं. इस्कॉन ने सुरक्षा कारणों से तिलक और कंठी माला को छिपाने का सुझाव दिया है. देखिए VIDEO
सीरियाई विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) ने सीरिया के बड़े शहर अलप्पो पर कब्जा कर लिया. वैसे तो ये गुट साल 2011 में शुरू हुए गृह युद्ध के समय से एक्टिव है, लेकिन इसकी इतनी ताकत का किसी को अंदाजा नहीं था. इस जंग में रूस भी कूद पड़ा और विद्रोहियों पर हवाई हमले किए. लेकिन सीरिया की अंदरुनी लड़ाई में रूस क्या कर रहा है?
हिंदुत्व के पैरोकार रामास्वामी को खुद को प्राउड हिंदू कहते हैं. वह कई मौकों पर कह चुके हैं कि मैं हिंदू हूं और मुझे इस पर गर्व है. मैं बिना किसी माफी के लिए इसके लिए खड़ा हूं. मैं एक हिंदू हूं. मुझे सिखाया गया है कि भगवान ने हम सबको यहां किसी मकसद से भेजा है. मैं कोई फर्जी हिंदू नहीं हूं, जिसने अपना धर्म बदला हो. मैं अपने करिअर के लिए झूठ नहीं बोल सकता.