T20 WC Live Score: कमाल का है ये Google फीचर, बिना सर्च किए हर बॉल पर अपडेट होगा स्कोर, ऐसे करें सेटिंग
AajTak
Pin Live Score India vs Netherlands: गूगल के एक फीचर की मदद से आप क्रिकेट लाइव स्कोर को अपनी होम स्क्रीन पर पिन कर सकते हैं. ये फीचर बड़े काम का है और इसके लिए आपको हर बार लाइव स्कोर देखने को लिए किसी ऐप को ओपन करने की जरूरत नहीं होगी. आइए जानते हैं ये सेटिंग कैसे होती है.
गूगल के कितने ही फीचर्स ऐसे हैं, जिनके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. एंड्रॉयड यूजर्स इन फीचर्स का फायदा उठाकर अपने बहुत से काम को आसान बना सकते हैं. ऐसा ही एक फीचर है Pin Live Score का है. इस फीचर की मदद से आप क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर अपनी होम स्क्रीन पर देख सकते हैं.
इसके लिए आपको बार-बार सर्च करने की जरूरत भी नहीं है. इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर लाइव मैच स्कोर कार्ड पिन हो आएगा. आइए जानते हैं आप ये सेटिंग किस तरह से कर सकते हैं.
आज भारत और नीदरलैंड्स के बीच T20 मैच हो रहा है. अगर आप ऑफिस या फिर कहीं और हैं, किसी काम की वजह से मैच को लाइव नहीं देख सकते हैं, तो इसका फायदा उठा सकते हैं.
एक सेटिंग से आपको इस मैच का लाइव स्कोर लगातार नजर आएगा. हर बॉल पर आपकी स्क्रीन पर नजर आने वाला लाइव स्कोर अपने आप अपडेट हो जाएगा. इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट होना जरूरी है.
इस फीचर के लिए आपको सबसे पहले गूगल सर्च पेज पर जाना होगा. यहां आपको जिस भी मैच का लाइव स्कोर देखना हो, उसे सर्च करना होगा. मसलन भारत और नीदरलैंड्स के लिए आपको India Vs Netherlands सर्च करना होगा.
इसके बाद आपकी गूगल सर्च स्क्रीन पर लाइव स्कोर कार्ड के साथ एक पेज ओपन हो जाएगा. यहां आपको वॉच लाइव, पिन लाइव स्कोर और दूसरे कई ऑप्शन मिलेंगे.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.