
Sushant Singh Rajput से जब पूछा गया कि क्यों हुआ Kriti Senon और Ankita Lokhande से ब्रेकअप, एक्टर ने हंस के दिया जवाब
Zee News
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का एक पुराना इंटरव्यू खूब वायर हो रहा है. इस इंटरव्यू में उनसे कई रिलेशनशिप से जुड़े सवाल पूछे गए थे. सुशांत ने सभी सवालों का क्या जवाब दिया, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खूबर.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को अब 9 महीने बीत गए हैं. सुशांत की यादों को फैंस अब भी भुला नहीं पाए हैं. सुशांत की कोई न कोई बात आए दिन होती रहती है. इसी बीच उनके एक इंटरव्यू का अंश खूब वायरल हो रहा है. अब इस इंटरव्यू में ऐसा क्या था, ये हम आपको बताएंगे. दरअसल, इस इंटरव्यू में उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवाल थे, जिसका उन्होंने हंसते-हंसते जवाब दिया था. दरअसल, वायरल हो रहा ये इंटरव्यू पिंकविला को दिया गया था. ये इंटरव्यू 'छिछोरे' फिल्म की रिलीज के वक्त का है. इंटरव्यू में 'बेयर और डेयर' का गेम खेला गया था. इस खेल में या तो सही जवाब देना था या फिर एक डेयर कराना था. ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से इस दौरान पूछा गया कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और कृति सेनन (Kriti Senon) से ब्रेकअप के पीछे क्या वजह थी? ये सवाल सुनते ही सुशांत का सिर घूम गया और जवाब देने से बचते हुए सवाल बदलने को कहने लगे. उनके ऐसा करने पर उनसे दूसरा सवाल पूछा गया. रिया को लेकर भी पूछा गया था सवालMore Related News