
Sushant Singh Rajput की Death Anniversary पर इमोशनल हुईं Rhea Chakraborty, चीरकर रख दिया अपना दिल
Zee News
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को आज एक साल हो गया है. इस मौके पर रिया (Rhea Chakraborty) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने प्या का इजहार किया है. उन्होंने बताया कि कैसे सुशांत की मौत के बाद एक-एक दिन उनके लिए भारी पड़ रहा है.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को आज एक साल पूरा हो गया है. मनोरंजन जगत के कई सितारों ने अपनी-अपनी ओर से दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है. इन सबके बीच एक बार फिर रिया (Rhea Chakraborty) ने सुशांत को याद किया है और एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है. रिया (Rhea Chakraborty) ने इस लंबे पोस्ट में लिखा, 'ऐसा कोई पल नहीं है, जब मुझे यह यकीन हो जाए कि तुम अब यहां नहीं हो. वो कहते हैं कि समय सब कुछ ठीक कर देता है, लेकिन मेरे लिए तो तुम ही समय और मेरे सब कुछ थे. मुझे पता है कि अब तुम मेरे गार्डियन ऐंजल (अभिभावक देवदूत) हो. मुझे अपनी दूरबीन से चांद से देख रहे हो और मेरी रक्षा कर रहे हो. मैं हर दिन तुम्हारा इंतजार करती हूं कि तुम आओगे और मुझे ले जाओगे, मैं हर जगह तुम्हें ढूंढ़ती हूं- मुझे पता है कि तुम यहां मेरे साथ हो. यह मुझे हर दिन तोड़ता है, फिर मैं सोचती हूं कि तुम यही कह रहे हो- 'तुम ये कर सकती हो बेबू.' और मैं अगले दिन फिर उठती हूं और जीती हूं.'More Related News