
Sushant Singh Rajput की बायोपिक के मेकर्स को मिला हाई कोर्ट का नोटिस, पिता ने की थी बैन की मांग
Zee News
सुशांत के पिता की इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने निर्माताओं से जवाब मांगा है. सुशांत के पिता ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत पर बनने वाली कोई फिल्म या वेब सीरीज परिवार की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाएगी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिंदगी पर आधारित फिल्म बीते साल से ही चर्चा में है. लेकिन अब इस बायोपिक के मेकर्स को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है. वजह है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता एसएस राजपूत ने इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है. सुशांत के पिता की इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने निर्माताओं से जवाब मांगा है. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने इस फिल्म पर रोक की मांग तो की ही है, इसके साथ ही उन्होंने उनकी जिंदगी पर अन्य कोई फिल्म बनाए जाने पर भी रोक के लिए आदेश की मांग की.More Related News